भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की होने वाली टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है व आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आज 22 नवंबर को पार्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज की मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू हो चुकी है और पहला टेस्ट मैच 26 नवंबर तक खेला जायेगा। यह टेस्ट सीरीज पांच मैचों की होगी। इस टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज में आज शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को भारत ने टॉस जीता जिसमें जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज के स्कोर की बात करें तो भारत ने 49.4 ओवर में पूरे विकेट खोकर 150 रन बनाएं हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही हैं।
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे, उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की जानकारी
पहला मैच- शुक्रवार 22 नवंबर 2024 – पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम – भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू
दूसरा मैच- शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 – एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट – भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू
तीसरा मैच- शनिवार 14 दिसंबर – ब्रिस्बेन के गाबा में – भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे
चौथा मैच- गुरुवार 26 दिसंबर 2024 – मेलबर्न में – सुबह 5:50
पांचवा व अंतिम मैच- 3 जनवरी 2025 – सिडनी में – भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे
भारतीय खिलाड़ियों के नाम
केएल राहुल,यशस्वी जयसवाल,देवदत्त पडिक्कल,विराट कोहली,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),ध्रुव जुरेल,नितीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर,हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज,जसप्रित बुमरा (कप्तान)
ऑस्ट्रेलिया टीम की खिलाड़ी
नाथन मैकस्वीनी,उस्मान ख्वाजा,मार्नस लाबुशेन,स्मिथ, ट्रैविस हेड,मिशेल मार्श,एलेक्स कैरी (विकेट कीपर),पैट कमिंस (कप्तान),मिशेल स्टार्क,नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’