7 मई 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से एलओसी पर गोलीबारी जारी। पुंछ में इमारतों, घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में 15 लोगों की जान चली गई और 43 घायल हो गए। बीबीसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी रक्षा अधिकारीयों ने दी। भारत सरकार ने आज गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

7 मई, 2025 को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में भारतीय हमलों के बाद सैनिक मलबे का निरीक्षण करते हुए की तस्वीर [फोटो साभार- अल जजीरा /सज्जाद कय्यूम/एएफपी]
भारत के पाकिस्तान और पीओके पर हमले के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार के नागरिक इलाकों में हमला किया। 7 मई 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से एलओसी पर गोलीबारी जारी। पुंछ में इमारतों, घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में 15 लोगों की जान चली गई और 43 घायल हो गए। बीबीसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी रक्षा अधिकारीयों ने दी। भारत सरकार ने आज गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
#WATCH दिल्ली: केंद्र ने ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक की।#OperationSindoor pic.twitter.com/o8ZOEd7lHe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सुबह की प्रेस वार्ता में सेना ने उन जगहों की वीडियो फुटेज भी दिखाई जहां आतंकियों के अड्डे थे और जिन्हें वायुसेना ने निशाना बनाया। पीओके / POK (Pakistan-occupied Kashmir) वह इलाका है जो जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है लेकिन उस पर फिलहाल पाकिस्तान का कब्जा है।
बुधवार की सुबह इस खबर के सामने आने के कुछ ही मिनट बाद भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, “न्याय हुआ।”
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
उसके बाद देश विदेश के नेता मंत्री और देश के अंदर नेताओं के बयान और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू और हिंदी में एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा “मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद।”
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
इंडियन एक्प्रेस ने लिखा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शत्रुता “बहुत जल्द” समाप्त हो जाएगी। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (कार्यालय) के दरवाज़े पर चल रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है।”
मनीकंट्रोल नाम के चैनल में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई। हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी अशनया द्विवेदी ने अपने पति की मौत का ‘बदला’ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और इस ऑपरेशन को उनके पति के लिए ‘सच्ची श्रद्धांजलि’ बताया।
इंडियन एक्प्रेस में छपी रिपोर्ट्स के हिसाब से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में से एक एन रामचंद्रन की बेटी आरती ने कहा, “हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे। अब राहत और सुकून का एहसास हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि न्याय हुआ है।”
क्विंट हिंदी के हिसाब से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई सीमा पार गोलाबारी में पहले दो नाबालिगों सहित कम से कम दस नागरिकों की मौत और 28 अन्य घायल थे। 7 मई 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से एलओसी पर गोलीबारी जारी। पुंछ में इमारतों, घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’