भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट कर दिया और 68 रन से मैच जीत लिया। भारत अपना फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 जून, शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेलेगा।
भारत टी-20 वर्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुका है। टीम इण्डिया का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 जून, शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में होगा जहां दोनों टीमें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगी। भारतीय समय के अनुसार, मुकाबला रात के 8 बजे शुरू होगा।
फाइनल तक पहुँचने के लिए भारत ने 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमी-फाइनल मैच में उसे बेहतरीन तरीके से हराया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 171 का लक्ष्य रखा था।
भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट कर दिया और 68 रन से मैच जीत लिया। बता दें, इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने 23 रन, हैरी ब्रूक ने 25 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई और खिलाड़ी रन नहीं बना पाया।
भारत की जीत की वजह शुरूआती पॉवरप्ले में जल्दी विकट लेना रही जो काम भारतीय गेंदबाज़ों ने किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं जसप्रित बुमराह ने दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। अक्षर पटेल ने ही सबसे पहले विकट लेने की शुरुआत की थी और अपने ओवर की पहली गेंदों पर उन्होंने विकट ली। इस बीच ऋषभ पंत ने भी विकट के पीछे से अपना काम किया और अक्षर पटेल की गेंद पर जॉस बटलर को आउट किया।
भारत के लिए, कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रन बनाये। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन व हार्दिक पांड्या ने दो शानदार छक्कों के साथ 23 ज़रूरी रन बनाये।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए, जबकि रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की इस जीत को फैंस आज से दो साल पहले 19 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले का बदला भी कह रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने 10 विकटों के साथ भारत को हरा उसे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। वहीं इस बार भारत ने इंग्लैंड को ऑलआउट करते हुए खेल से बाहर कर दिया।
अब बस फैंस और भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतज़ार है जो पिछले लगभग 10 सालों से भारत के हाथ नहीं लग पाई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’