नमस्कार, मैं मीरा देवी, आपके साथ फिर से हाजिर हूं। इस हफ्ते के राजनीति रस राय में बात करेंगे उस मुद्दे की, जो रातों-रात देश के माहौल में बारूद की बू और शांति की आहट दोनों लेकर आया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सरहदों पर कुछ दिनों की गोलियों के बाद अब खामोशी पसरी है। बताया जा रहा है कि 7 मई की रात जो युद्ध शुरू हुआ था उसको अब रोक दिया गया है। इस ख़बर की पुष्टि भारत सरकार से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कर दी और यहीं से सवाल खड़े हो गए – क्या हमारी विदेश नीति अब दूसरे देशों के ट्वीट के भरोसे चल रही है?
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’