खबर लहरिया Hindi India A vs Australia A ODI : कानपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

India A vs Australia A ODI : कानपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया टीम ए और भारत टीम ए के बीच 30 सितम्बर से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (one-day series) शरू होगी। यहां ए से मतलब राष्ट्रीय टीम की दूसरी स्तर की टीम से है। इस मैच के लिए भारत ए टीम की घोषणा रविवार 14 सितम्बर 2025 को बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने की। यह मैच उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएँगे।

                                                                       ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए की टीम की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया)

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यह वन डे मैच 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर 2025 को खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए वन डे सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम

पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम : रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम : तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

आपको बता दें कि रजत पाटीदार IPL 2025 में विजेता रही टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान थे और अब 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में भारत ए की कप्तानी करेंगे जबकि तिलक वर्मा संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप समाप्त होने के बाद 3 और 5 अक्टूबर को होने वाले श्रृंखला के दूसरे और तीसरे मैचों के लिए कप्तान होंगे जिसमें पाटीदार उपकप्तान होंगे।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मैच में “ए” का क्या मतलब

“ए” टीम एक राष्ट्रीय टीम की दूसरी स्तर की टीम होती है। इसे आप सीनियर नेशनल टीम (जैसे भारत की मुख्य टीम) और डोमेस्टिक टीमों (जैसे रणजी ट्रॉफी या शेफ़ील्ड शील्ड की टीमों) के बीच का स्तर मान सकते हैं।

दोनों देशों की “ए” टीमें (यानि सीनियर टीम से एक कदम नीचे की टीमें) आमने-सामने हैं। ये मैच अक्सर अनौपचारिक टेस्ट (Unofficial Tests), वनडे या T20 होते हैं। इनका स्कोर इंटरनेशनल रिकॉर्ड में नहीं जुड़ता। लेकिन सेलेक्टर्स के लिए बहुत अहम होते हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले वन डे सीरीज में सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम इस सूची से गायब है, हालांकि उनके भाग लेने की चर्चा पहले ही सामने आ चुकी थी।

यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी इकोनॉमिक्स टाइम्स द्वारा ली गई है।

वहीं इस वन डे सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए टीम के बीच तीन दिवसीय मल्टी डे मैच भी खेले जाएँगे। यह सीरीज लखनऊ में 16 सितंबर, 2025 से शुरू होगी और दूसरा बहु-दिवसीय मैच 23 सितंबर, 2025 को शुरू होगा।

तीन दिवसीय मल्टी डे मैच पाँच दिवसीय टेस्ट मैच की तरह ही होते है लेकिन यह तीन दिन तक चलते है। आमतौर पर तीन दिवसीय मल्टी डे मैच दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और भारत ए के मैचों खेले जाते है।

भारतीय टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (वीसी और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर

नोट: केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे बहु-दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा और वे पहले बहु-दिवसीय मैच के बाद टीम में दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे।

आपको बता दें की तीन दिवसीय मल्टी डे मैच में भारत ए की कप्तानी श्रेयस ईयर करेंगे। इससे पहले IPL और डोमेस्टिक क्रिकेट में श्रेयस ईयर के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उनका एशिया कप के लिए टीम में सिलेक्शन ना होना काफ़ी चर्चा का विषय रहा था। देखना यह होगा की भारत ए की कप्तानी और उनका प्रदर्शन क्या उनका टीम इंडिया में जगह दिला पाएगा।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *