खबर लहरिया Blog Independence Day 2024: 15 अगस्त पर लोगों के लिए यात्रा निर्देश

Independence Day 2024: 15 अगस्त पर लोगों के लिए यात्रा निर्देश

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लाल किले के आसपास कल 15 अगस्त सुबह 4:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। जिन वाहनों के पास लेबल होंगे सिर्फ उन्हीं को प्रवेश की अनुमति होगी।

Independence Day 2024: Travel instructions for people on August 15

                                                                                                              जिन वाहनों के पास लेबल होंगे सिर्फ उन्हीं को प्रवेश की अनुमति होगी, दिल्ली पुलिस में कहा (फोटो – पीटीआई)

78th Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम और यातायात निर्देश दिए गए हैं। यात्रा करने के लिए कल 15 अगस्त को लाल किले के आस-पास वाले इलाकों के लिए रास्तों से बचने के लिए कहा गया है इसके साथ ही कल गुरुवार 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू होने की घोषणा की। स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर काफी लम्बी लाइन लगने से अव्यवस्था फैल गई और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

इस साल भारत कल 15 अगस्त को अपना 78वां स्वत्रंता दिवस मनाएगा। स्वंत्रता दिवस पर कल दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे जिससे लाल किले के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने यातायात को लेकर निर्देश दिए हैं जिसमें कहा गया है, ” स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में, आमंत्रित लोगों की सुविधा और सुरक्षा कारणों से 15 अगस्त 2024 को लाल किले और उसके आसपास निम्नलिखित यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे।”

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की जानकारी के अनुसार, लाल किले के आसपास कल 15 अगस्त सुबह 4:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। जिन वाहनों के पास लेबल होंगे सिर्फ उन्हीं को प्रवेश की अनुमति होगी। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया X पर दी।

ये भी देखें – 15 अगस्त की थीम ‘विकसित’ रखने से क्या हो जाएगा भारत का विकास? | राजनीति, रस,राय | 78th Independence Day

इन रास्तों पर यातायात की आवाजाही पर रोक

  • दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग
  • जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक लोथियन रोड
  • एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग
  • फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड
  • रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग
  • एस्प्लेनेड रोड और इसका लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
  • राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड

बिना पार्किंग परमिट वाले वाहन इन रास्तों से बचें

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कल 15 अगस्त को बिना पार्किंग परमिट वाले वाहनों को इन जगहों से बचने के लिए कहा गया है जिनमें सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, और सलीमगढ़ बाईपास के माध्यम से निजामुद्दीन खट्टा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड का नाम शामिल है।

दिल्ली मेट्रो कल सुबह 4 बजे से शुरू

वैसे तो दिल्ली में मेट्रो का सामन्य रूप से समय सुबह 5 बजे से रात 11:30 बजे तक चलती है। कल स्वतंत्रता दिवस के लिए मेट्रो सुविधा सुबह 4 बजे से उपलब्ध होगी ताकि लोग लाल किले पर हो रहे समारोह में शामिल हो सके। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार 13 अगस्त को दी।

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसूचित एयरलाइनों (जिन हवाई जहाजों को किराए पर लेकर इस्तेमाल किया जाता है ) और निजी जेट द्वारा संचालित गैर-अनुसूचित उड़ानों को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे के बीच उड़ान भरने या उतरने से रोक दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा जांच बढ़ाए जाने से दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर अव्यवस्था फैल गई, जिससे लंबी कतारें और लोगों की भीड़ देखने को मिली। जिसका वीडियो यात्रियों द्वारा वायरल हुआ। एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति व्यक्त करते हुए कहा कि, कर्मचारियों के अनुसार औसत प्रतीक्षा समय 256 मिनट तक पहुंच गया।” ऐसे में उनकी मदद एयर विस्तारा के कर्मचारियों द्वारा की गई। उन्होंने लिखा कि, “एयर विस्तारा के कर्मचारियों की दयालुता के कारण मुझे उड़ान भरने का सौभाग्य मिला , लेकिन उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान हो जाएगा।”

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल लाल किले पर समारोह होता है जिसे देखने के लिए काफी भीड़ होती है और किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke