खबर लहरिया Blog IND vs NZ Semifinal 2023: सितारों से भरा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल- शमी-फाइनल, पढ़ें फाइनल का सफर

IND vs NZ Semifinal 2023: सितारों से भरा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल- शमी-फाइनल, पढ़ें फाइनल का सफर

आज वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइल मैच साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच है। जो भी यह मैच जीतेगा, उसका मुकाबला 19 नवंबर को भारत के साथ फाइनल में होगा।

फोटो साभार -X, बीसीसीआई

#CWC23: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है। यहां तक पहुंचने में न्यूज़ीलैंड भारत के लिए सबसे बड़ी बाधा थी। 2019 में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। उस साल भी भारत का प्रदर्शन ज़ोरदार रहा लेकिन सेमीफाइनल में सब कुछ बिखर गया। उसी बीच जब धोनी का रन-आउट हुआ तो मानो लाखों फैंस के दिल टूट गए। तब से ही यह हार लोगों के दिलों में बस गई लेकिन जब कल 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पूरे 70 रनों के अंतर से हराया, तब जाकर क्रिकेट प्रेमियों के दिल को मलहम लगा। जो दर्द वे 2019 की हार से लेकर चले आ रहे थे, उसे कुछ राहत मिली।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच की बात की जाए तो इस मैच में हर एक खिलाड़ी ने ज़ोरदार प्रदर्शन दिया, और इस बीच ऐसे सितारें भी चमके जिन्होंने फाइनल में जाने की राह को पक्का किया। मैच की शुरुआत कप्तान रोहित ने धामकेदार तरह से की और उनका यह प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला। इस बीच कई बार कप्तान रोहित 50 व 100 बनाने से भी चूक गए लेकिन उन्होंने अपने खेलने के अंदाज़ को नहीं बदला। लोगों ने कहा, कप्तान रोहित अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप सबसे ज़्यादा 50 छक्के मारने का भी रिकॉर्ड बनाया है।

विराट कोहली, GOAT यानी लेजेंड के परफॉरमेंस ने एक बार फिर लोगों को उनके सामने नतमस्तक होने को मज़बूर कर दिया। थकान, क्रैम्प्स, गर्मी, भार, इच्छाएं, प्रेम, लोगों की आँखे और उम्मीदें, सबके साथ कोहली ने एक बार फिर देश के लिए वह पारी खेली जिसकी लोग हमेशा उनसे उम्मीद करते हैं, विश्वास करते हैं। इस मैच ने कोहली द लेजेंड ने 50 शतक बनाने का माइलस्टोन हासिल किया और अपने गुरु-अपनी प्रेरणा सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शतक बनाते ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर की तरफ देखते हुए सजदा करते हुए अपना सिर झुकाया। अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तरफ प्यार से देखते हुए कहा, यह सब तुम्हारे सपोर्ट और प्यार की वजह से हुआ।

श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल……. ने वो पारियां खेली जिसकी उम्मीद पूरे देश को थी। अय्यर ने भी इस मैच में शतक जड़ा, 70 गेंदों में 105 रन की धामकेदार पारी और 8 जाइंट छक्कों के साथ उनके प्रदर्शन ने लोगों का काफी मनोरंजन किया। राहुल ने इस दौरान सिर्फ 20 गेंदों में 39 रनों की तेज़ और शानदार पारी खेली जिसकी वजह से टीम इंडिया का स्कोर 400 के करीब पहुंचा। वहीं युवा शुभमन गिल ने 80 रनों की नबाद शुरूआती पारी खेली।

                    इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान और मैनचेस्टर यूनाइटेड के महान डेविड बेकहम

मैच में एक सितारा ग्राउंड में तो कई सितारें स्टेडियम में थे। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ थे इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान और मैनचेस्टर यूनाइटेड के महान डेविड बेकहम (David Beckham), फ़िल्मी सितारों की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, सुपरस्टार रजनीकांत, नीता अंबानी इत्यादि कई जाने-मानें लोग इस जीत का गवाह बने।

बात करते हैं, भारत की गेंदबाज़ी की। वो एक गेंदबाज़ जिसने फाइनल का रास्ता भारत को दिया,”मोहम्मद शमी”, शमी जिसने पूरे मैच में अकेले 7 विकेट झटके। विकेट लेने की शुरुआत भी शमी से हुई और पूरी टीम को आखिर में समेटने का काम भी शमी ने अपनी सातवीं विकट लेकर किया। शमी के इस प्रदर्शन ने हर एक व्यक्ति का दिल जीत लिया। सोशल मिडिया पर इसके बाद Shami-Final ट्रेंड होने लगा।

शमी इसके बाद वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इतना ही नहीं उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला। सोचिये, वह मैच जिसमें विराट कोहली और अय्यर के शतक आये हो, उस बीच मैन ऑफ़ द मैच किसे देना है कितना मुश्किल रहा होगा लेकिन यह निर्णय काफी सुकून देने वाला था।

आज वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइल मैच साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच है। जो भी यह मैच जीतेगा, उसका मुकाबला 19 नवंबर को भारत के साथ फाइनल में होगा और हमें मिलेगा नया वर्ल्ड कप विजेता, लेकिन क्या वह विजेता भारत होगा? इसका तो हर किसी को इंतज़ार है। क्रिकेट देखते रहिये और स्पोर्ट करते रहिये।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke