खबर लहरिया जिला बढ़ती आधुनिकता ने छीना लोहारों का रोजगार

बढ़ती आधुनिकता ने छीना लोहारों का रोजगार

आज हम आधुनिकता में इतने डूब गए हैं कि पुरानी हर चीज बेकार लगती है |बढ़ती आधुनिकता ने छीना लोहारों का रोजगार | लेकिन हम इसके साथ ही ये भी भूल गए कि इससे किसी का रोजगार जुड़ा हुआ है. जी हां जो लोहे के औजार और बर्तन बनाने का काम करते थे वो आज रोटी को मोहताज़ हो रहे हैं | ऐसे ही कुछ लोहगडियों से हम मिले चित्रकूट की गलियों में मंझनपुर गाँव के ये लोहार अपनी आमदनी के लिए चित्रकूट की सड़कों पर झोपड़ी डाल लोहे के सामान बनाते है लेकिन उनकी स्थिति आप खुद ही देख लीजिये।