Tikamgadh News,
टीकमगढ़ जिले के लार गाँव में लगभग 10 साल से नाली नहीं है. जिस कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. नाली का पानी सडक पर भर जाता है. बच्चे गिर जाते हैं. नाली में गंदगी होने कि वजह से मच्छर भी बहुत हो रहें है. जिससे कई प्रकार कि बीमारियाँ भी फ़ैल रही है. कुछ को बुखार हो रहा है तो कुछ को डायरिया सरपंच और सचिव सेव कई बार शिकायत कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
सरपंच पति लखन लाल सोनी और सचिव शिव कुमार दीक्षित का कहना है कि हमारे गाँव में पहले 2011 और 1012 रोड बना था तब नाली नहीं बनवाई जाती थी जहाँ हमने इस पंच वर्षीय में काम करवाया तो रोड नाली सहित बनाई है और हमारे पास बजट ख़तम हो गया अब जब आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद हम काम लगवा देगे