खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब बढ़ती महिला हिंसा और किसानों के उग्र आन्दोलन पर सुनिए आपके भेजे गये सवालों के जवाब

बढ़ती महिला हिंसा और किसानों के उग्र आन्दोलन पर सुनिए आपके भेजे गये सवालों के जवाब

नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुंदेलखंडी एक बार फिर हाजिर हूं आपके सवालों के जवाब देने के लिए तो एडिटर जवाब के इस एपीसोड में आपका स्वागत है । दोस्तों आप सभी की दुआओं की वजह से मैं ठीक हो गई हूं और आ गई हूं फिर आपसे बतियाने। सबसे पहले मैं अपने सभी शुभ चिंतकों को शुक्रिया करना चाहूंगी जिंहोने मेरे लिए दुआएं दी हैं ।तो इस बार मैं सिर्फ आपके सवालों और उनके जवाब दूंगी क्योंकि बहुत सारे सवाल आ गये हैं तो अब मैं चर्चा करूंगी खास स्टोरी और उनके सवाल पढ़ूंगी और जवाब दूंगी ,तो शुरू करती पढ़ना । एक लाईव हमने किया था तिंदवारी क्षेत्र के एक गांव से जहां से एक महिला को उसका पति मां और दो लड़कियों को मार कर घर से निकाल दिया है और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं करती है ।इस स्टोरी का कमेंट पढ़ती हूं ।

1.सवाल , पिंकी सिंह लिखती हैं की बांदा में शादी करना ही पाप है, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। बांदा पोलीस है ही ऐसी। चिल्ला हो या कहीं की भी सीओ से लेकर कप्तान तक कुछ नहीं सुनते हैं। मेरे पति खत्म हो गये हैं और मैं भी मायके में हूं। ससुराल वाले तीन मंथ से परेशान करने लगे और कह दिया कि मैं उनके घर में न रहूं एक बेटा है एक बेटे को मार डाला पेट में मेरे। जवाब .पिंकी जी महिलाओं की स्थिति काफी बुरी है‌। कयी ऐसी महिलाओं की स्टोरी की है हमने जहां पर ससुराल वाले महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं । पहली बात महिलाएं थाना अदालत जाने से डरती है लेकिन अगर वे किसी तरह से हिम्मत जुटाकर जाती भी हैं तो पुलिस उल्टा उनको परेशान करती है। उल्टा महिलाओं के ऊपर ही आरोप लगाती उसी घर में जबरन रहने के लिए बोलती है । सरकार द्वारा बनाये गये सारे नियम और कानून फेल हैं। मिशन शक्ति प्रोग्राम किस काम का योगी जी अगर महिलाएं पुलिस से ही परेशान हैं। मैं बस यही कहूंगी की औरतों को किसी भी रूप में हिंसा नहीं सहना चहिए ।

2.दो महीने पहले हमने एक खबर चलाई थी और कमेंट अभी तक आ रहे हैं ।खबर को 63 हजार से ज्यादा लोगों‌ ने देख लिया है। खबर का मुद्दा था अस्पताल की खराब व्यवस्था पर। जहां पर मानिकपुर के वेलरी गांव की महिला के डिलेवरी होनी थी वो दर्द से तड़प रही थी गांव वाले एम्बुलेंस को बराबर फोन कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठा न ही एम्बुलेंस आई । सवाल, विपिन पांडे लिखते हैं की चित्रकूट जिला अस्पताल का बुरा हाल है।हम भी फंस चुके हैं । जवाब, विपिन जी मुझे अच्छा लगाकि आप हमारे साथ अपने हाथ बीती घटना को शामिल कर रहे हैं । तो विपिन जी सरकार तो जनता के लिए हर वो सुविधा लागू कर चुकी है जो हकीकत में जनता को चहिए। लेकिन जिले में बैठे अधिकारी , कर्मचारी और ठेकेदार ही जनता को सुविधाओंं से वंचित करते हैं ।और ये समस्या एक जिले की नहीं है पूरे बुंदेलखंड में यही हाल हैं । सरकार को चहिए की योजना लागू करने के बाद उसको पलट कर देखें कि जमीनी स्तर पर उसका लाभ लोगों को मिल रहा है कि नहीं । और लापरवाही कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करें सरकार।

3. देश में चल रहे किसान आंदोलन की खबरें और लाईव हम लगातार दिखा रहे हैं । बुंदेलखंड के किसान भी दिल्ली बार्डर पर एक हफ्ते से किसान कानून बिल का विरोध प्रर्दशन कर रहें हैं हमने ज़ूम के जरिए वहां पर प्रदर्शन कर रहें किसानों से बात चीत की है जिसमें बहुत लोगों ने कमेंट कर समर्थन दिया है । सवाल,राम शरन कैश्यप लिखते हैं कि वेरी गुड बांदा के किसान भाईयो। जवाब, रामशरन जी अच्छा लगा कि आप भी किसानों का हौसला बढ़ा रहे हैं । ये ऐसा वक्त है कि किसानों के समर्थन में सबको आना चाहिए क्योंकि अगर किसान अनाज नहीं पैदा करेगें तो हम सबका पेट कैसे भरेगा । इसलिए सरकार कि किसान विरोधी निति और कानून का विरोध जायज है । दोस्तों आपने इतने सारे सवाल सवाल भेजें हैं सबका शुक्रिया । अगर ये शो आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में सेयर कर करें।

जिन लोगों ने अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है वो जरुर से कर लें । और इसी तरह से कमेंट भेजते रहें। अगले एपीसोड में फिर मिलूंगी आपके कुछ नये सवालों के जवाब देने के लिए । जब तक आप अपना ख्याल रखिए । कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है ठंड बढ़ गई है तो किसी तरह की लापरवाही न करें बाहर मास्क लगा कर ही निकले और उचित दूरी बना कर रहें स्वस्थ रहें मस्त रहें । शूक्रिया।