मंकीपॉक्स नाम की बिमारी तेजी से फैल रही है। इस बिमारी को लेकर लोग दहशत में हैं। डाक्टरों ने भी इस बिमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना की लम्बी बिमारी का संक्रमण झेल रहे लोगों के सामने अब नई बिमारी का डर भी सामने आ गया है और ये भी तेजी से बढ़ रही है। यूपी, एमपी ,बिहार और छत्तीसगढ़ में इसके मामले सामने आये हैं और कुछ केस दिल्ली में भी आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक लड़के को हाथों में बड़े बड़े फफोले पड़े हैं और ये खबर भी तेजी से वायरल हो रही है। हाथ के फफोले देख कर ही डर लगता है। कई डॉक्टर भी इस बिमारी को महामारी का रूप दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में पाया गया मंकीपॉक्स का चौथा मामला, WHO ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल’ की करी घोषणा
वैसे तो हर साल बरसात के मौसम में कई प्रकार की बीमारियां फैलने लगती हैं। सर्दी, ज़ुकाम, बुखार के मरीज़ भी अस्पताल में देखने को मिल जाते हैं। मैने पहले भी इस तरह की खुजली और फोड़े फुंसी देखें है लेकिन इस बार जिस तरह से हाथो में पड़ रहे फफोले की खबर वायरल हो रही है ये वास्तव में खतरनाक है। देश के अलग अलग कोने में ये बिमारी दस्तक दे देने के बाद अब ग्रामीण इलाको में भी ये बीमारी फैलना शुरू हो गई है।
पंजाब केसरी की वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने से वहां पर हड़कम्प मचा हुआ है। इस केस के बाद महामारी नियंत्रण डॉक्टर सुभाष मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि रायपुर के नाबालिग में मंकी पॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। उसका सैंपल जांच के लिए पुणे वायोलॉजी लैब भेजा गया है, केस की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अब मास्क लगाने के साथ अन्य गाइड लाइंस का पालन करना भी जरूरी है।
तेज बुखार आ सकता है। सिर में तेज दर्द होना। आपको शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन आ सकती है। त्वचा पर लाल चकत्ते या फफोले पड़ते हुए दिखाई देना। शरीर में लगातार एनर्जी की कमी होना भी इस बीमारी का लक्षण हैं। मंकी पॉक्स सबसे ज्यादा प्राइवेट पार्ट पर प्रभाव डालता है।
मंकी पॉक्स से बचाव:
संक्रमित व्यक्ति को लोगों से दूर रहना चहिये।
संक्रमित व्यक्ति को मास्क लगा कर रहना चहिये।
अपनी त्वचा को कपड़े या चादर से ढक कर रखना चहिये और इतेमाल के बाद बाकी लोगों से दूर रखना चहिये।
अपने हांथो को पानी या सैनिटाइज़र से साफ करते रहना चहिये।
कई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वाथ्य संगठन ने भी इस बीमारी को आपातकाल घोषित कर दिया है, इसलिए आप सब भी सावधान रहें अगर आपके आस-पास कीई भी ऐसे मरीज दिखते हैं तो उनको तुरंत डाक्टर के पास जाने की सलाह दें।
ये भी पढ़े : Monkeypox बीमारी के फैलाव, लक्ष्ण व इलाज के बारे में जानें, भारत में इस बीमारी का कितना खतरा?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’