खबर लहरिया आवास दूसरी किस्त बिना अधूरे आवास, ब्लॉक आए लोग

दूसरी किस्त बिना अधूरे आवास, ब्लॉक आए लोग

बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधन कला की रहने वाली सुमित्रा और राम भजन का आरोप है कि 2020 में उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिया गया था। 40,000 की किस्त मिली है। लेकिन दोबारा 70,000 की किस्त नहीं मिली है इसलिए वह अधिकारी और प्रधान के कई बार चक्कर भी लगा चुके हैं।

प्रधान इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं करता है। प्रधान कहता है कि उसके कार्यकाल में आवास नहीं दिए गए हैं। जिसके कार्यकाल में आवास मिला है उसी से कहिए वह कुछ नहीं कर सकते। जिनके कार्यकाल में आवास मिले हैं उन्हीं से वह सवाल-जवाब कर सकते हैं। इसलिए दूसरी किस्त पाने के लिए लोग कहीं बीडियो के पास शिकायत करने जाते हैं कभी सचिव के पास, कभी प्रधान के पास।

19 अगस्त 2021 को चार लोगों ने जसपुरा ब्लॉक में सचिव को शिकायत पत्र देकर दूसरी किस्त दिलाने की मांग की है। जिसमें पूजा सिंह ने बताया है कि इस मामले की जांच करा लेंगे। जांच के बाद लाभार्थी के खाता में पैसा भेज दिया जाएगा।

जसपुरा ब्लॉक के ए.डी.ओ.पंचायत प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। अगर जांच में सही मिलेगा तो उसके ऊपर कार्यवाही जरूर की जाएगी।

जिसमें आज तक उनका खाता ही नहीं खुला और ना ही उनके खातों में पैसा पहुंचा। आज इस मामले की जांच में ए.डी.ओ.पंचायत प्रदीप कुमार जुटे हुए हैं। साथ ही मामले की कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया गया है।

ये भी देखें:

आवास की ज़मीन मिलने के बाद भी अब तक नहीं बन पाएं हैं घर

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)