खबर लहरिया जिला वाराणसी: लोगों ने की मांग, अवैध रूप से चल रहे सड़क निर्माण पर लगाई जाए रोक

वाराणसी: लोगों ने की मांग, अवैध रूप से चल रहे सड़क निर्माण पर लगाई जाए रोक

जिला वाराणसी में आज दिनांक 23 मार्च 2021 को महादेवपुर गाँव के आने -जाने के रास्ते की सड़क पर अवैध रूप से चल रहे काम को लेकर करीब 20 लोगों ने आज जिला मुख्याल्य में डी एम को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक हरहुआ के थाना चोलापुर के गाँव महादेवपुर के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र के पूर्व प्रधान और टीचरों ने वहां की पुलिस के साथ सांठ-गाँठ कर ली है, और जिस सड़क पर तकरीबन एक हज़ार लोगों का रोज़ का आना जाना है, उस रास्ते का घेराव कर दिया है।

पन्ना- सड़क निर्माण की मांग के लिए दिया ज्ञापन 

इसके साथ ही उस सड़क पर काम शुरू करवा दिया है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इस मामले का ज्ञापन लेकर आये इन लोगों की मांग है कि पूर्व प्रधान और टीचरों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और उस रास्ते पर किये गए घेराव को हटाया जाए। इस पूरे मामले पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले के बारे में तहसीलदार को सूचित किया जायेगा और इसकी जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिलाया कि जब तक पूरी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक आने-जाने के रास्ते में हुए घेराव को हटा दिया जायेगा।