यूपी में बढ़ती ठण्ड को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में स्कूल बंद की भी घोषणा की है। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, आगरा, मथुरा और वाराणसी समेत अधिकांश शहरों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
द्वारा लिखित – सुचित्रा
यूपी में कड़ाके की ठण्ड पड़ने से 24 घंटे के अंदर सर्दी लगने से पांच लोगों की मौत हुई। यूपी के फतेहपुर और कानपुर देहात में 2 लोगों की मौत हुई तो वहीं चित्रकूट में एक किसान ने ठंड ने जान ले ली। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 7 और 9 जनवरी को रात व सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। लोग ठण्ड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं। इसके बावजूद ठण्ड की चपेट में लोग आ रहे हैं। हाल ही में यूपी के महोबा/चित्रकूट जिले में एक किसान की ठण्ड लगने से शुक्रवार 3 जनवरी को मौत हो गई। खबर लहरिया की रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय मृतक परमलाल मोहबा जिले के ब्लॉक चरखारी गांव नरेड़ी के रहने वाले थे।
ये भी देखें चित्रकूट: ठंड में अलाव के बिना निकल न जाए प्राण!
ठण्ड लगने से मौत
भारती जोकि मृतक बहू हैं वह बताती है कि 2 जनवरी को रात 10 बजे गेहूं के खेत में सिंचाई के लिए गए थे। इसके बाद उन्हें 3 जनवरी को पेट में दर्द और दस्त होने लगे। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर से पता चला कि उन्हें ठण्ड लग गई है। 3 जनवरी को करीब 3 बजे इलाज के दौरान ही किसान परमलाल की मृत्यु हो गई। खबर लहरिया ने इस खबर की रिपोर्टिंग वीडियो के माध्यम से की जिसे आप देख सकते हैं।
एसडीएम ने मृतक को लाभ देने का दिया आश्वासन
लेखपाल सतीश तिवारी ने बताया कि कल सोमवार 6 जनवरी 2025 को चरखारी के एसडीएम मृतक परमलाल के परिवार से मिले थे। उन्होंने कहा कि तहशील स्तर से जो भी लाभ मिलेगा वो दिया जायेगा।
यूपी में बढ़ती ठण्ड को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में स्कूल बंद की भी घोषणा की है। पत्रिका न्यूज़ एजेंसी के अनुसार लखनऊ, कानपुर, नोएडा, आगरा, मथुरा और वाराणसी समेत अधिकांश शहरों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने बताया कि कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही उच्च कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास का प्रबंध किया जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’