जिला ललितपुर मोहल्ला तालाब पुरा, सीमा नाम की एक महिला है उसका कहना है कि हमारे पति के साथ दीपावली के दूसरे दिन छोटू कुशवाहा ने मारपीट की थी तभी से मेरे पति लापता हैl और हमने कई बार इसको फोन किया है पर फोन भी नहीं लगता हैl और हमने थाने में रिपोर्ट डाली हैl एसपी को दो बार, डीएम साहब को 3 बार दरखास दे चुके हैं पर हर जगह से हमें यही आश्वासन मिल जाता है कि हां हां इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी पर अभी तक ना तो कोई जांच की गई है ना कोई कार्रवाई की जा रही है |
हम जगह-जगह भटक रहे हैं और हमारा एक 5 साल का बेटा भी हैl किराए के घर में रहते हैं वर्तमान स्थिति यह है की हमने किसी किसी दिन भूखे ही रहना पड़ता है जबकि नौ महीना की गर्भवती हैंl एक छोटा सा कमरा है 11:00 सौ में किराए पर लिए थे 5 महीने से हमने उसे मालिका किराए नहीं दिया है तो मालिक भी हमें परेशान कर रहा है और हमें मोहल्ला वाले खाने के लिए दे देते हैं तो हम खा लेते हैंl
और अगर नहीं देते हैं तो भूखे बैठे रहते हैंl अब हमारे बस की नहीं है चलना फिरनाl हम कमजोर हो गए हैं भूख से टूट गए हैंl लेकिन अधिकारी हैं की सुनते ही नहीं हैंl अपने बूढ़े पिता और बेटे के साथ हम भटकते रहते हैंl यहाँ आने जाने में भी तो खर्च लगता है जब खाने को नहीं है तो किराया कहाँ से लाये? अधिकारियों से गुजारिश है की सुनवाई की जायेl