शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण गर्मी आते ही पानी की किल्लत से परेशान चेहरे हर जगह दिखने लगे हैं ललितपुर जिले के गाँव ऊमरी के हालात ऐसे हैं कि पानी भरते लोगों के दिन और रात बीत रहे हैं जिला ललितपुर, ब्लाक बार, गाँव ऊमरी यहां के लोगों का कहना है कि हमारे जो मोहल्ले में हैंडपंप है वह 2 माह से खराब हैl और इस मोहल्ले में दो ही हैण्डपम्प हैं |
हम लोग बहुत ही परेशान हैं पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैंl है अभी तो लोग पानी दे रहे हैं फिर लोग मना कर देते हैं तो हम लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता हैl स्कूल के हैण्डपंप पर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है जो यहां से 1 किलोमीटर दूर हैl अब गर्मी चालू हो गई है और पानी की अति आवश्यकता हैl अभी ज्यादा पानी खर्च होता है और अभी हम लोगों पानी नहीं मिल रहा है |
रोड चौड़ीकरण के लिए उखड़वाये गए हैंडपंप, पानी की कोई और व्यवस्था नहीं
इस बारे में हम लोगों ने प्रधान से कहा रोजगार सेवक से कहा पर किसी ने सुनवाई नहीं की | और खंड विकास अधिकारी बार ब्लॉक पर भी शिकायत की पर, आज तक कोई सुनवाई नहीं हुईl हम लोग चाहते हैं कि गर्मी चालू हो गई है तो हम लोगों को हैण्डपम्प जल्द से जल्द ठीक कराया जाए या फिर दूसरा लगाया जाएl क्योंकि यह है काफी पुराना है और बार-बार खराब होता है |
आलोक कुमार / खंड विकास अधिकारी, ब्लाक बार से फोन पर की गई बातचीत का कहना है कि हमारे पास इस बारे में कोई शिकायत नहीं आई है आपके द्वारा पता चला हैl हम कल ही सिकरेटी को बोलेंगे और जांच करवाएंगे अगर हैंडपंप खराब है तो उसे ठीक करवाया जाएगा अब लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी |