जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर के गाँव लालापुर में सड़क बनने का कार्य आधा अधूरा पड़ा है। बता दें कि उस इस सड़क का रास्ता पहाड़ी पर बने एक मंदिर की ओर जाता है और काफी लोग उस सड़क से होक गुज़रते हैं। दर्शन करने के लिए दूर-दूर के गाँव से भी लोग आते हैं। इन लोगों का कहना है कि बड़े-बूढ़े लोग यहाँ दर्शन करने आते हैं लेकिन सड़क न बनी होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है चढ़ने उतरने में। इस सड़क पर ज़्यादा साधन भी नहीं चलते जिसके कारण लोगों को पैदल ही रास्ता तय करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : वाराणसी : सड़कों पर खुदे गड्ढों से लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल
लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने से इस सड़क का ऐसा ही हाल है, शुरू में काम तो ज़ोरो-शोर से शुरू हुआ था लेकिन अब बस बालू डल कर काम रुक गया है। इस सड़क को बनाने के लिए कुछ महीने पहले मुख्या मंत्री योगी ने बजट भी पेश किया था लेकिन फिर भी इसपर काम नहीं हुआ। जब हमने इस सड़क बनने के कार्य के मुंशी से बात की, तो उन्होंने बताया कि वो लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं इस सड़क को जल्द से जल्द तैयार करने की। कर्वी ब्लॉक के वन अधिकारी कैलाश प्रकाश ने इस मामले पर ज़्यादा कुछ न बोलते हुआ बस इतना बताया कि सड़क का कार्य अगले महीने तक पूरा हो जायेगा।