जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव चित्रवार मजरा रामू का पुरवा में दो किसानों उदित नरायण तिवारी और जितेंद्र सिंह चुन्द्वा के द्वारा जैविक खाद के ज़रिए काले गेहूं की खेती की जाती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने यूट्यूब देखकर पहले बीज मंगवाए। यह बीज पंजाब से 100 रुपये किलो आये। उनके अनुसार उन्होंने यह सुना है कि काले गेहूं का दलिया और रोटी खाने से मधुमेह, हृदय रोग आदि जैसी बीमारियों का इलाज करने में फायदा मिलता है।
आज कल किसान अपने खेतों में यूरिया छोड़ता है। जिससे कई तरह की बीमारियां फैलती है। वह कहते हैं कि जब उन्होंने काला गेहूं बोना शुरू किया तो उन्हें सम्मानित भी किया गया। कई जगह के लिए उनकी खेती भी देखने आए। उनका कहना है कि वह अगले साल पांच बीघा बोएंगे।
उन्होंने बस खेती में जैविक खाद का ही इस्तेमाल किया है। कई किसानों द्वारा इस बार काले गेहूं के बीजों की मांग भी की गयी है। उन्होंने कई बीज भण्डारो में बीज देखा पर कहीं नहीं मिला। किसानों द्वारा इस बार नए तरह से खेती करने का सोचा गया है।