एक तरफ कोरोना महामारी के चलते सरकार जहाँ हाथ धोने और साफ सफाई की बात कर रही है और समय-समय पर अपील लोगों तक पंहुचा रही है वहीं देखा जा रहा है की चित्रकूट के शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, में पानी नहीं है मरीज एक-एक बूंद पानी को तरस रहे है .जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी में सरकारी अस्पताल में पानी की समस्या बहुत है लोग सड़क के किनारे पानी लेने जाना जाते है |
सप्लाई हैंडपंप भी खराब है और एक हैंडपंप सरकारी लगा वह भी खराब है लोगों का कहना है जो मरीज आते हैं उन्उहें पानी का बहुत बहुत समस्या है यहां पर एक महीना से सप्लाई वाला हैन्डपम्प खराब है पानी की व्यवस्था नही है मरीजो के लिए यहाँ सब प्यासे रहते है भीषण गर्मी पड़ रही है हम लोगों को काफी दिक्कतें भी आती है क्योंकि रोड के ऊपर पानी लेने जाना पड़ता है |
तो साधन भी चलते रहते हैं हर तरह का घटना का खतरा भी है जब मैं इस मामले में डॉ आर के गुप्ता से बात की तो उनका कहना है कि अस्पताल के पास है हैन्डपम्प लगा हुआ और चालु भी है एक खराब है और सप्लाई भी चालू रहती है लेकिन देखा जा रहा है हकीकत में तो एक बभी नल में पानी नही आ रहा है