खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट जिला अस्पताल में मरीज एक-एक बूंद पानी को तरस रहे

चित्रकूट जिला अस्पताल में मरीज एक-एक बूंद पानी को तरस रहे

एक तरफ कोरोना महामारी के चलते सरकार जहाँ हाथ धोने और साफ सफाई की बात कर रही है और समय-समय पर अपील लोगों तक पंहुचा रही है वहीं देखा जा रहा है की चित्रकूट के शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, में पानी नहीं है मरीज एक-एक बूंद पानी को तरस रहे है .जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी में सरकारी अस्पताल में पानी की समस्या बहुत है लोग सड़क के किनारे पानी लेने जाना जाते है |

सप्लाई हैंडपंप भी खराब है और एक हैंडपंप सरकारी लगा वह भी खराब है लोगों का कहना है जो मरीज आते हैं उन्उहें पानी का बहुत बहुत समस्या है यहां पर एक महीना से सप्लाई वाला हैन्डपम्प खराब है पानी की व्यवस्था नही है मरीजो के लिए यहाँ सब प्यासे रहते है भीषण गर्मी पड़ रही है हम लोगों को काफी दिक्कतें भी आती है क्योंकि रोड के ऊपर पानी लेने जाना पड़ता है |

In Chitrakoot District Hospital, patients are craving every drop of water

तो साधन भी चलते रहते हैं हर तरह का घटना का खतरा भी है जब मैं इस मामले में डॉ आर के गुप्ता से बात की तो उनका कहना है कि अस्पताल के पास है हैन्डपम्प लगा हुआ और चालु भी है एक खराब है और सप्लाई भी चालू रहती है लेकिन देखा जा रहा है हकीकत में तो एक बभी नल में पानी नही आ रहा है