जिला ललितपुर ब्लाक बार, गाँव बीर के लोग शौचालय ना होने से काफी परेशान है। कई बार प्रधान से शिकायत की। बस उन्होंने आश्वाशन दे दिया की बनवा देंगे, लेकिन बनवाया नहीं। गाँव में कम से कम 50 परिवारों का शौचालय नहीं बना है। सभी मज़दूरी करते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह खुद शौचालय बनवा सकें।
लोगों का कहना है कि वह तो बाहर शौच के लिए चले जाते हैं। लेकिन बच्चे और महिलायें नहीं जा सकती। अगर वह जाती हैं तो उनकी चिंता सताये रहती है। लेकिन कोई और रास्ता ना होने वजह से उन्हें भी खुले में ही जाना पड़ता है। शौच के लिए उन्हें रात को दो से तीन किलोमीटर तक चलकर जाना पड़ता है।
लोगों का कहना है की अगर सरकार सुविधाएं दे रही हैं तो उसका लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए। समस्या को लेकर बीडीओ आलोक कुमार का कहना है कि लोगों की परेशानियों के बारे में उन्हें मालूम नहीं था। अब उनके द्वारा समस्या की जांच और कार्यवाही करवाई जायेगी और जल्द ही लोगों के लिए शौचालय भी बनवाया जाएगा।