जिला बांदा ग्राम पंचायत भवई यहां पर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा सचिवालय बनवाया जा रहा है जिसमें बहुत से लोगों का कहना है कि उनके गांव में बरात घर है बन रहा है और उनको सुविधा हो जाएगी तो वहीं बहुत से लोगों का आरोप है कि खलिहान के नंबर में यह सचिवालय बन रहा है जिससे किसानों को अपनी फसल रखने के लिए दिक्कत होगी दूसरी बातें इसमें बहुत ही घटिया मटेरियल लगाया जा रहा है|
जबकि इसकी लागत 2800000 है और यह उस से आधे में भी बनकर तैयार नहीं हो पाना| लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार शिकायत की है जांच भी हुई है लेखपाल द्वारा और अब कुछ दिन के लिए रोग भी लग गई है लेकिन बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गए इससे पहले शुरुआत में भी जब काम शुरू हुआ था तब भी उन्होंने रोक लगाई थी लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की गई थी |
जिसके चलते यह बिल्डिंग तैयार हो गई है वह चाहते हैं कि खलिहान की जमीन में बिल्डिंग ना बने और भी बहुत सारी जमीनें हैं गांव में ग्राम समाज की जहां पर बनवाया जा सकता है| ग्राम प्रधान सौफिया खातून के लड़का सगीर का कहना है कि वह भी ग्राम समाज की ही जमीन है और सब लोगों की सहमति से बनवाया जा रहा था इसमें उनकी कोई गलती नहीं है लेकिन कुछ ही लोग हैं जो एतराज कर रहे हैं नहीं पूरे गांव के लोग सहमत हैं क्योंकि उनको भी सचिवालय से सुविधाएं होंगी| लेकिन कुछ ही लोग हैं जो एतराज कर रहे हैं, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है |