Hindi News, Banda News
चित्रकूट ब्लाक पहाड़ी गांव दरसेंड़ा महिला की शादी पहाड़ी ब्लाक मदरसा गांव में हुई थी और मायका का मासी अभी लगभग 2 साल शादी कब हुए थे तो ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल मांग रहे थे इस कारण से उसके साथ काफी उत्पन्न हुई और उसके साथ मारपीट भी हुई मगर वह जब से हो गए तो जाकर ट्रेन में कट गई उसको लेकर उनके परिवार वाले काफी था ना कि कोई सुनवाई नहीं हुई अभी तक पकड़े नहीं गए और गीता नीजनीबांदा जिले के मर्का थाना अंतर्गत आने वाले मऊ गांव के राम प्रसाद रैदास की बेटी माया कि शादी सन 2015 में चित्रकूट जिले के दरसेडा गांव में बिपिन के साथ हुई थी। उस समय ससुराल वालों ने कोई दहेज की मांग नहीं की लेकिन लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दे कर शादी कि शादी के बाद ही दहेज लोभी ससुराल वाले दहेज के नाम पर एक भैंस और मोटरसाइकिल कि मांग करने लगे दहेज कि मांग पुरी न होने पर जनवरी 2019 में उसे मौत के घात उतार दिया और अपने बचाव के लिए ट्रेन में कटने का बहाना कर रहे हैं। लड़की के मौत के आरोपी ससुराल वालों को सजा दिलाने के लिए लड़की के गरीब मां बाप बीसों हजार रुपए खर्च कर चुके लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला। लड़की कि मां और भाई का कहना है कि उनकी लड़की को जिस तरह बे रहमी से मारा गया है और खाना नहीं दिया जाता था। उस तरह उन्हें भी सजा हो। लेकिन वह पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस उन्हें समझौते के लिए बोल रही और उनकी कोई सुनवाई नहीं है। मर्का थाना एसो जाहिर हुसैन का कहना है कि उनके पास कोई एसा ममला नहीं आया नहीं तो भले ही यहां का केश नहीं है और वह कुछ नहीं कर सकते। जहां का केस है वहीं कारवाई होती पर उनकी मदद जरूर करते और वहां के बारे में जो उनको जानकारी चाहिए होती वह भी बताते।