बांदा जिले के खप्टिहा कला गांव में 12 साल की सपना निषाद की केन नदी में डूबने से मौत हो गई। वह भैंस चराने गई थी, लेकिन पानी में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को ढूंढा, और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सपना के परिवार को सरकारी लाभ देने की बात कही गई है।
ये भी देखें – बांदा: शंकर पुरवा में बाढ़ से जूझते लोग सरकार से कर रहे ज़मीन की मांग | UP Floods
इसी तरह चित्रकूट के करौदी खुर्द गांव में 28 सितंबर को आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। परिवार ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आर्थिक स्थिति खराब है, और प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सकते। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है, लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’