आईएमडी ने भारत के उत्तर पश्चिमी राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों के लिए भारी वर्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
IMD Weather update: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और बिहार में 29 जुलाई से 1 अगस्त तक तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया है तो वहीं 31 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की भविष्यवाणी की है। भारत के उत्तर पश्चिमी राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों के लिए भारी वर्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।
दिल्ली में आज सोमवार 29 जुलाई 2024 को 36.05 डिग्री सेल्सियस तापमान है। दिल्ली में कुछ दिनों से भारी वर्षा देखने को मिली खासतौर पर शनिवार और शुक्रवार को जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम और रूट डायवर्सन का सामना करना पड़ा। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। शनिवार 27 जुलाई को तेज बारिश की वजह से दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक आईएएस कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई।
IMD दिल्ली 29 जुलाई से 4 अगस्त तक का मौसम अपडेट
दिल्ली में 29 जुलाई को बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होगी। 30 ,3,1 जुलाई, 1 और 2 अगस्त और को बादल रहेंगे और हल्की / मध्यम बारिश होगी। आईएमडी ने 3,4 अगस्त वर्षा और गर्जना की संभावना का पूर्वानुमान लगाया है।
IMD उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई 2024 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
IMD पटना में 29 जुलाई से 1 अगस्त तक बारिश अलर्ट
बिहार के कुछ हिस्सों में कई दिनों से बारिश की कमी रही है जिससे गर्मी बढ़ी है। कल रविवार 28 जुलाई को पटना के कुछ हिस्सो में हल्की बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने 29 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
प्रभात खबर के अनुसार, इस साल आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार किशनगंज जिले को छोड़कर पूरे राज्य के शेष जिलों में बरसात अब तक सामान्य से कम दर्ज की गयी है। समस्तीपुर और वैशाली में सामान्य से 57 % कम, सारण और मधुबनी में सामान्य से 56 % कम , सहरसा में सामान्य से 55 %, दरभंगा में सामान्य से 54% मधेपुरा में सामान्य से 51%, भभुआ,पटना और रोहतास में सामान्य से 50 % कम बारिश दर्ज की गयी है। इसी तरह मुजफ्फरुपुर में सामान्य से 48 % , बेगूसराय में सामान्य से 46 और भागलपुर में समाान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’