खबर लहरिया ताजा खबरें पानी नही तो वोट नही देखें महोबा से

पानी नही तो वोट नही देखें महोबा से

Mahoba News, Hindi News

लगभग 1 साल पुरानी बस्ती जहां पर आज भी पाइपलाइन नहीं पड़ी है इसको लेकर 3 साल से लोग इधर-उधर भटक रहे हैं तहसील के चक्कर लगा रहे हैं कि हमारे मुहल्ले में पाइपलाइन पड़ जाए और हम लोगों को पानी की सुविधाएं हो जाएं पर अभी नहीं हुए हैं दिनांक 5 2019 को कुलपहाड़ समाधान दिवस में महिलाएं आकर गुहार लगाए हैं कि हमारे यहां पानी पहुंचाया जाए सप्लाई वाला लोगों का कहना है कि हम लोग 3 साल से बराबर मांग करते हैं.

पहले 3 साल के कु में पानी रहता था तो हम दाल बना कर खा लेते थे आज हम डाल को तरस रहे हैं जो हमारे यहां नहीं है पानी जो भी पानी हैंडपंप का निकलता है वह सारा पानी खारा निकलता है इसलिए हम सप्लाई वाले पानी की मांग करते हैं लेकिन पता नहीं कि कब तक हमारी मांग पूरी हो पाएगी या नहीं हो पाएगी जस का तस बनी रहेगी जिन्होंने एप्लीकेशन लिया है उन्होंने कहते हैं कि जो एप्लीकेशन आई थी मैं विभागीय अधिकारियों को पहुंचा दिया है कराना कराना अब उनका काम है