आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 53 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। अब भारत ने सेमीफइनल में जगह बना ली है। यह मैच कल गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। वहीं कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय वनडे (ODI) सीरीज में भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम को हार मिली। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से यह सीरीज जीत ली।
आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप 2025 में भारत ने अब तक 6 मैच खेलें हैं। इन मैचों में से भारत ने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 3 मैचों में उन्हें हार मिली है। शुरुआत में भारत ने 2 मैच जीते जो श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ हुए थे। उसके बाद 3 मैचों में उन्हें लगातार हार मिली। भारत ने इन सभी मैचों में बड़ा और अच्छा स्कोर खड़ा किया था। इसके बावजूद भारत जीत नहीं सकी जिसकी वजह से लगने लगा था कि इस बार महिला विश्व कप में भारत सेमीफइनल तक भी नहीं पहुँच पायेगा लेकिन भारतीय महिला टीम ने उम्मीद को टूटने नहीं दिया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर 340 रन का रख दिया।
प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना की साझेदारी ने दिलाई जीत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से भारत को 49 ओवर का खेल दिया गया। भारत ने 49 ओवरों में 3 विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रन बनाए, जबकि प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब तक के महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी रही। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ़ थे मैच मिला। बारिश की वजह से ही न्यूज़ीलैंड का लक्ष्य 44 ओवर में 325 रन कर दिया गया। न्यूज़ीलैंड ने 44 ओवर में 3 विकेट खोकर 271 बनाए और हार गई। भारत ने शानदार जीत दर्ज की। महिला विश्व कप के सेमीफइनल में पहुंचने वाली टीम में अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत का नाम शामिल है।

स्मृति मंधाना और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की तस्वीर (फोटो साभार : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप )
महिला विश्व कप 2025 अंक तालिका
जीत के साथ, महिला विश्व कप 2025 अंक तालिका में भारत अब चौथे स्थान पर है।
महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा फाइनल-चार मुकाबला उसके अगले दिन नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन दिवसीय वनडे (ODI) सीरीज
इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी तीन दिवसीय वनडे (ODI) सीरीज चल रही है। इस सीरीज दूसरा दूसरा मैच कल गुरुवार 23 अक्टूबर को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रनों के लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 264 रन ही बनाए। इस मैच में भारत लगातार दूसरी बार हार गया। ऑस्ट्रेलया ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम यह सीरीज भी अपने हाथ से खो बैठे। हालाँकि अंतिम और आखिरी मैच कल 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


