खबर लहरिया Blog ICC T20 World Cup 2026 : आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 शेड्यूल (Schedule) की घोषणा, जाने कब और कहाँ होंगे मैच 

ICC T20 World Cup 2026 : आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 शेड्यूल (Schedule) की घोषणा, जाने कब और कहाँ होंगे मैच 

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup 2026) क्रिकेट मैच की घोषणा आज मंगलवार 25 नवंबर 2025 को होगी। इसकी जानकारी आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने दी है। जानकारी के अनुसार घोषणा भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे की जाएगी। 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की ट्रॉफी की तस्वीर (फोटो साभार : आईसीसी)

 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में टीमें 

The lineup for next year's ICC Men's T20 World Cup in India and Sri Lanka has been confirmed

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में 20 टीमें भाग लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, वेस्टइंडीज, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड, इटली और नेपाल शामिल है। इन टीमों को पाँच-पाँच टीमों के चार समूहों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहाँ टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। इन समूहों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से जुड़ी जानकारी के लिए आप आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है। 

https://www.icc-cricket.com/tournaments/mens-t20-world-cup-2026/news/the-20-teams-competing-at-icc-men-s-t20-world-cup-2026

 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन 2026 के शुरुआती चरणों में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भारत का मैच

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत अपना पहला मैच मुंबई में अमेरिका के खिलाफ, उसके बाद दिल्ली में नामीबिया और कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। भारत अपने ग्रुप के आखिरी मैच अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा

आपको बता दें कि फ़िलहाल अभी मैच कब और कहां होंगे, किस तारीख को होंगे इसकी पूरी जानकारी की घोषणा आज शाम को की जाएगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 कार्यक्रम की घोषणा आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर जाकर देख सकते हैं। 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का लाइव प्रसारण कहाँ देखें 

भारत में टी20 विश्व कप 2026 मैच को लाइव जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *