भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एहम फैसला लिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कल रविवार 4 जनवरी 2026 को कहा कि भारत में होने वाले मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत नहीं जाएगी। हाल ही में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से बाहर कर दिया गया है।
इस साल 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक टी20 वर्ल्ड कप खेला जायेगा। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। यह मैच भारत में मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जायेंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में होने वाले मैच की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
T20 World Cup 2026 tickets : आईसीसी टी20 विश्व कप मैचों की टिकट ऑनलाइन कहां से खरीदें? जानें
भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश बोर्ड ने टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के चार मैच भारत में होने हैं।
- बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज – 7 फरवरी,
- बांग्लादेश बनाम इटली – 9 फरवरी
- बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड – 14 फरवरी
ये तीन मैच कोलकाता में होंगे, जिसके बाद उनका आखिरी मैच नेपाल के साथ 17 फरवरी 2026 को मुंबई में होगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फैसले की वजह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड / Bangladesh Cricket Board (BCB) बोर्ड ने इसकी वजह अपने खिलाड़ियों सुरक्षा बताया। यह फैसला ढाका में हुई बैठक में लिया गया। बोर्ड ने कहा “बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में खेले जाने वाले मैचों में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की भागीदारी से संबंधित समग्र परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।” “इस फैसले के मद्देनजर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयोजन प्राधिकरण के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत से बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार करें।”
आपको बता दें यह फैसला बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है।
आईपीएल 2026 से बाहर बांग्लादेशी खिलाड़ी
आईपीएल (IPL) 2026 के लिए शनिवार 3 जनवरी को बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को बाहर कर दिया गया। आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुस्तफिजुर रहमान 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
फैसले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण पर प्रतिबंध
बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का कारण बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हुई हालिया भीड़ हिंसा और लिंचिंग की घटनाओं की खबरों को भी बताया जा रहा है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


