खबर लहरिया Blog ICC Men’s Champions Trophy 2025: ‘ग्रुप-A व B’ में कौन-सी टीम जाएगी सेमीफाइनल में, जानें

ICC Men’s Champions Trophy 2025: ‘ग्रुप-A व B’ में कौन-सी टीम जाएगी सेमीफाइनल में, जानें

ग्रुप – A से भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से होना है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान, एक-एक पॉइंट्स के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर निकल चुके हैं।

ICC Men's Champions Trophy 2025: Which Teams from Group A and B Will Make It to the Semi-finals, know

सांकेतिक तस्वीर (फ़ोटो साभार – सोशल मीडिया)

भारत व न्यूज़ीलैंड, ग्रुप – ए से आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन चुके हैं। दोनों ही टीम अपने शुरुआती मैच जीत चुकी है। वहीं ग्रुप – बी से सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के बीच लड़ाई जारी है – ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान।

पिछले बार की चैंपियंस व मेज़बान टीम पाकिस्तान लगातार दो मैच हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर निकल गई है। दोनों ग्रुप में से सेमीफाइनल जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में 9 मार्च 2025 को होगा।

ये भी पढ़ें – महिलाएं खेलती थी फुर्सत के दो पल निकालकर गुट्टे (गिट्टा) का खेल 

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप- A में अब तक क्या हुआ?

ग्रुप – ए से भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से होना है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान, एक-एक पॉइंट्स के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर निकल चुके हैं।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को सेमीफाइनल से पहले अपने प्रतिद्वंधी को जानने वाला मुकाबला कहा जा सकता है। जिसके बाद दोनों ही टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी-अपनी योजना बना सकती है।

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप- B में अब तक क्या हुआ?

ग्रुप-बी से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वीरवार, 27 फरवरी को खेले जाने वाला मुक़ाबला बारिश की वजह से धुल गया, जो कि रावलपिंडी में हो रहा था। इस वजह से दोनों टीमों के बीच एक-एक पॉइंट बंट गया और इस तरह से इनका चैंपियंस ट्रॉफी का सफ़र बारिश के साथ खत्म हो गया।

वहीं अफगानिस्तान ने बुधवार, 26 फरवरी को हुए मैच में इंग्लैंड को आठ रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान का इंग्लैंड को हराना सबके लिए चौकाने वाला था। इंग्लैंड से यहां जीतकर दो पॉइंट मिलने के बाद अफ़ग़ानिस्तान भी अब सेमीफाइनल की रेस में आ गया है क्योंकि ग्रुप – ब में शामिल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास तीन-तीन पॉइंट्स हैं।

आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच और कल 1 मार्च को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। आज और कल के मुकाबले ही यह पुष्टि करेंगे कि सेमीफाइनल में कौन-सी दो टीमें पहुंचती हैं।

बता दें, पहला और दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला 4 और 5 मार्च को दुबई और लाहौर में होना है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *