19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे। बता दें, पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। सभी मुक़ाबले लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है व 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का आख़िरी मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान व दुबई में खेले जाएंगे। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाला सबसे चर्चित मैच 23 फरवरी 2025 को होगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, पूरे आठ सालों बाद आयोजित हो रहा है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2017 में हुआ था।
ये भी पढ़ें – WPL 2025: टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 का शिड्यूल जारी, जानें कब-कहां होंगे मैच
इन जगहों पर खेले जाएंगे सभी आईसीसी मैच
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे। बता दें, पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। सभी मुक़ाबले लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे।
दो ग्रुप में खेले जाएंगे आईसीसी मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों को दो ग्रुप विभाजित किया गया है – ग्रुप ए व ग्रुप – बी।
टीमों का ग्रुप इस प्रकार है:
ग्रुप A: बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप B: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल व सेमीफाइनल मैच
सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च को दुबई और 5 मार्च को लाहौर में खेले जाएंगे। फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में होना है, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो इसे दुबई में शिफ्ट किया जाएगा।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच शिड्यूल
ग्रुप ए व ग्रुप बी में 6-6 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप A मैच शिड्यूल
19 फरवरी : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी : भारत बनाम बांग्लादेश – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
23 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
27 फरवरी : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – दोपहर 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
2 मार्च : भारत बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप B मैच शिड्यूल
21 फरवरी : अफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
25 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका – 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी : अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
28 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 :सेमीफाइनल व फाइनल मैच शिड्यूल
सेमीफाइनल 1 – 4 मार्च, मंगलवा – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
सेमीफाइनल 2 – 5 मार्च, बुधवार – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
फाइनल – 9 मार्च, रविवार – विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 फाइनल
दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की विजयी टीमें
ओलंपिक्स.कॉम की वेबसाइट के अनुसार, आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बना था। भारत और श्रीलंका ने 2002 में फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें कोई नतीजा न आने की वजह से दोनों टीमों ने ख़िताब को साझा किया था।
इसके बाद वेस्टइंडीज (2004), ऑस्ट्रेलिया (2006 और 2009), भारत (2013) ने बाद के संस्करण जीते। इससे पहले पाकिस्तान ने 2017 में टूर्नामेंट जीता था जब टूर्नामेंट आखिरी बार आयोजित किया गया था।
इस बार का ख़िताब जीतने के लिए सभी टीमों का हर एक मैच जीतना ज़रूरी है। एक भी मैच हारने पर वह टीम पूरे टूर्नामेंट से बाहर निकल जायेगी। जो टीम सभी मैच जीतेगी, वह इस बार की चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’