आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान),विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्शित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
पूरे आठ सालों बाद 19 फरवरी से आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरआत हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से और फिर अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होना है। यह दोनों ही मैच दुबई में खेले जाएंगे।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत सहित सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी कर दी है। इस आर्टिकल में हम भारत के खिलाड़ियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल हो रही सभी टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप बांटे गए हैं – ग्रूप A व ग्रुप B
ग्रुप A में बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम है। वहीं ग्रुप B में अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान),विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्शित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफ़ग़ानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, और नवीद जादरान।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शन्टो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूज़ीलैंड की टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, और विल यंग।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, और मार्क वुड।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, और एडम जम्पा।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप A मैच शिड्यूल
19 फरवरी : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी : भारत बनाम बांग्लादेश – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
23 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
27 फरवरी : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – दोपहर 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
2 मार्च : भारत बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
बता दें, साल 2017 में हुई आखिरी आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी पाकिस्तान के नाम रही थी। साल 2025 की इस ट्रॉफी को जीतने के लिए हर टीम को सभी मैच जीतने की ज़रूरत है। अगर टीम एक भी मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से सीधा बाहर निकल जायेगी। ट्रॉफी हासिल करने का बस एक मूलमंत्र है – सभी मैचों को जीतना।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’