ग्रुप – A से भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं ग्रुप – B से दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड का मुकाबला 5 मार्च 2025 को लाहौर में खेला जाएगा।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लीग स्टेज कल रविवार, 2 मार्च को खत्म हो गई। कल दुबई में हुए मैच में इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हराया और ग्रुप – A में सबसे ऊपर आ गई।
भारत ने अब तक हुए सभी तीन मैचों में जीत हासिल की है। वहीं टूर्नामेंट में भारत से न्यूज़ीलैंड की यह पहली हार है। वैसे तो भारत और न्यूज़ीलैंड पहले ही सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ज़रूरी बात यह थी कि दोनों में से कौन ग्रुप में टॉप करता है।
ग्रुप – B से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, अन्य टीमों को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची है।
ये भी पढ़ें – वाराणसी के इस गांव में दिया जा रहा आधुनिक खेलों को बढ़ावा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप – A व ग्रुप – B सेमीफाइनल की तारीख
ग्रुप – A से भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं ग्रुप – B से दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड का मुकाबला 5 मार्च 2025 को लाहौर में खेला जाएगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप – A पॉइंट्स टेबल
भारत – 6 पॉइंट्स
न्यूज़ीलैंड – 4 पॉइंट्स
बांग्लादेश – 1 पॉइंट
पाकिस्तान – 1 पॉइंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप – B पॉइंट्स टेबल
ऑस्ट्रेलिया – 5 पॉइंट्स
दक्षिण अफ्रीका – 4 पॉइंट्स
अफगानिस्तान- 3 पॉइंट्स
इंग्लैंड – 0 अंक
दोनों ग्रुप से जीतने वाली टीम 9 मार्च को अपना फाइनल मुक़ाबला खेलेगी और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’