जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव रामू के पुरवा यहा के उमाशंकर संतरा खेती किये हुये है। जब की बुन्देलखण्ड मे ये पेड सक्सेज नही था जब की उमाशंकर हिम्मत जुटा के छय विगहा मे संतरा पेड लगाये पूरी तरह से सफल हुये इस साल दो सौ कुन्तल तैयार हुआ फल लगभग एक साल में दो लाख से ज्यादा तो कमा लेते है ।
कोई ज्यादा लागत भी नही होती एक दो बार गोडाई पानी देना पडता है । जब मै कानपुर से संतरा पेड लाये क्षेत्र मे तो बहुत किसान बोले के यहा संतरा के खेती नही होगी पर मै हिम्मत नही हारे आज हमारे बगिया मे इतने बडे – बडे फल लगे हुये है। जो भी किसान व्यापारी आते है देख के किसान के खुश हो जाता है। मन लगभग पांच सौ पेड होगे हमारे मन था की कभी बगिया लगाऊगा वे हमारा सपना पूरा हुआ मै ये भी सोचा की हमारे क्षेत्र या मार्केट बासी फल आता है। दूरी से अब हम अपने मार्केट में नया फल देंगे जब से हमारे बगिया मे फल होने लगे अपने ही मार्केट मे बेचे है। इस लिए और किसान अन्य खेती करे धान बजारा के अलावा इसमे बहुत ज्यादा फायदा है बगिया देख के मन खुश हो जाता है।