नमस्कार दोस्तों द कविता शो के इस एपीसोड में आपका स्वागत. तो दोस्तों लव जिहाद के बारे में कौन नहीं जानते हैं. आज मैं लव जिहाद के बारे में ही चर्चा कर रही हूँ .लव जिहाद दो शब्दों से मिल कर बना है अंग्रेजी भाषा में लव यानी प्यार मोहब्बत इश्क और अरवी भाषा का शब्द है जिहाद. तो दोनों को मिला कर हो गया लव जिहाद ,अब सरकार इन दोनों शब्दों में राजनीति की रोटियाँ सेक रही है. क्योकि लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लागू हो गया है. सरकार का कहना है की अब कोइ भी मुसलमान हिन्दू लडकी या औरत से शादी नहीं कर सकेगा. और अगर ऐसा होता है तो वह कानूनन अपराध होगा .कानून के हिसाब से पाच साल की सजा भी सुनाई जायेगी.
दोस्तों मैं इतना हतास परेशान और उदाश और गुस्सा दिलाने वाले वाले सरकारों के फैसले पहले कभी नहीं सुनी थी जितना अब तकलीफ देने वाले फैसले आ रहे है. जबसे ये लव जिहाद के बारे में सुनी हूँ मन बहुत विचलित है सोचती हूँ ये किस तरह की सरकार है आखिर ये चाहती क्या है वेहुदे कानून बनाती है फैसले करती है झूठ बोलती है . आखिर ये सब की क्या जरूरत है .
मेरे बहुत सारे ऐसे दोस्त हैं जो जिन्होंने हिन्दू और मुस्लिम से शादी की है ,और बहुत लोग है जो प्रेम करते है और बिना शादी के ही जिन्दगी गुजार दी है . न किसी के साथ कोइ जोर जबरजस्ती ,न कोइ नफरत न ही विवाद और अगर हुआ भी होगा तो ये तो नार्मली सबके घर परिवार और रिस्तो में होता है . लेकिन ये मिला जुला प्रेम गंगा जमुनी तहजीब ,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम आपस में भाई भाई ,इन सारे शदों में जो प्रेम और मोहब्बत है उन सबको दर किनार कर सरकार सिर्फ नफरत भरे शब्द के बीज बो रही है.तो आओ अब डिटेल से बात करते है इस लव जिहाद पर.
शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अबास नकवी ये भाजपा के बड़े नेता है . इन दोनों ने हिन्दू लडकियों से शादी की है . शाहनवाज हुसैन बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे है और ये बीजेपी से सांसद भी रह चुके हैं और मंत्री मंत्री भी रह चुके है.और विहार चुनाव में प्रचार भी कर चुके हैं इसी तरह से मुख्तार अब्बास नकवी भी बीजेपी के सांसद रह चुके है अभी भी ये मंत्री हैं और ये भी बीजेपी के मुस्लिम नेता है . इन दोनों नेताओं के बारे में इस लिए बात करना चाहती हूँ ताकि आप भी समझ सके की राजनीति कैसे होती है .
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में. 24 नवम्बर 2020 को कैबिनेट की बैठक की . जिसमें लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून को मंजूरी दे दी गई. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इसे गैर कानूनी धर्मांतरण निरोधक बिल के नाम से जाना जाएगा.
लव जिहाद पर यूपी के क़ानून में क्या है मैं बताती हूँ
• उ.प्र.विधि विरुद्ध प्रतिषेद अध्यादेश 2020
• धोखा या लालच देकर शादी करना अपराध
• शादी के बाद जबरन धर्म बदलवाने पर सज़ा
• दोषी को 5 से 10 साल तक की सज़ा का प्रावधान
तो दोस्तों अगर कोइ हिन्दू लडकी अपनी रजा मंदी से भी प्रेम करना चाहती है और फिर शादी करना चाहते है तो यह सम्भव नहीं है. ये नियम सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ है .कहा जा रहा है की अगर मुस्लिम लडकी हिन्दू लडके से शादी करती है तो वो जायज होगा लेकिन अगर मुस्लिम लडका हिन्दू लडकी से प्यार करता और शादी करना चाहता है तो सीधे सजा सुनाई जायेगी और हमारी सरकार ने हर जिले के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी भी सौप दी है .
ताजा उदाहरण बुन्देलखण्ड के बाँदा जिले का है. एक हिन्दू लडकी मुस्लिम लडके से प्यार करती है और दोनों ही बालिग़ है अपनी मर्जी से शादी भी करना चाते है . लेकिन इस लव जिहाद कानून की वजह से जबरन मुस्लिम लडके और उसके पिता को पुलिस जेल में बंद कर दी है . एक छोटा बच्चा और बूढी माँ बस घर में अकेले हैं. कोइ केस की पैरवी करने वाला भी नहीं है . लडकी के परिवार के ऊपर भी जमकर दवाव दिया गया है ,लेकिन लडकी से जब हमने बात की तो उसका कहना है कि वो शादी करेगी तो उसी लडके से शादी करेगी .
तो ये एक मामला नहीं है. बहुत सारे ऐसे मामले हैं. जहा पर सरकार अपनी ताना साही के बल पर काम करती है. क्योकि नरैनी के इस मामले में कोइ कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो सरकार ने नरैनी के दरोगा को जबरन ससपेंड कर दिया था.
इस मुद्दे को लेकर हमने चित्रकूट के सासद आरके पटेल भी बात की जो की भाजपा के सांसद हैं .उन्होंने पहले तो इस मामले में बात ही नहीं करना चाहते थे बहुत पूछने पर पर बोले की किसी भी धर्म का ब्यक्ति अगर जबरजस्ती धर्म परिवर्तन कराता है और शादी करता है तो जरुर से कार्यवाही होनी चहिये . लेकिन अगर रजामंदी से प्रेम करते है और शादी करना चाहते तो उनका ये संवैधानिक अधिकार है वो कर सकते .