जिला कांगड़ा, पालमपुर तहसील का गाँव काण्डबारी। यहाँ पर संभावना संस्थान में शुष्क शौचालय पर रिसर्च चल रहा है। इस शौचालय के रिसर्चर अहमद बताते हैं कि पहाड़ों में पानी की कमी और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए शुष्क शौचालय का प्रयोग करने की तरफ वह जागरूकता फैलाने की कोशिश में हैं। उन्होंने इस शौचालय के लिए एक रूम के नीचे दो गढ्ढे मिट्टी के गारे और ईंट की मदद से बनाये हैं।
ये भी देखें – जैविक खाद बनाकर गोमती देवी बनीं सफल किसान
एक गड्ढे को करीब छह महीने तक बहुत ही कम पानी और घास-फूस का इस्तेमाल करते हुए शौच के लिए इस्तेमाल किया। छह महीने बाद दूसरे गड्ढे को ठीक उसी तरह इस्तेमाल किया तब तक छह महीने में पहले गड्ढे का मल-मूत्र खाद के रूप में बदल चुका था। अब वह उस खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’