25 जनवरी 2019, जिला ललितपुर, hindi news
ललितपुर जिले के मिदरवाहा गॉंव के रहने वाले जगदीश कई सालों से बीमारी के चलते हैं काफी परेशान। बताया जा रहा है कि कई लाख का इलाज कराने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। टीबी के रोग से ग्रसित होने के कारण मरीज़ ने कई अस्पतालों के चक्कर भी काटे हैं पर तब भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नही है।
जानलेवा टीबी से ग्रसित मरीजों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपना और अपने परिवार का पेट पालने की आती है। ऐसे मरीजों की समस्या दूर करने के मकसद से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत टीबी के मरीजों को 500 रूपए महीना दिया जाता है।