खबर लहरिया Blog कड़ाके की ठण्ड में बिना घर कैसे होगा गुजारा

कड़ाके की ठण्ड में बिना घर कैसे होगा गुजारा

जिला ललितपुर : ब्लाक महरौनी, गांव छायन में लगभग 100 परिवार के लोग आवास के लिए परेशान हैंइस कपकपाती ठण्ड में लोगों को रहने के लिए घर नहीं हैकई बार यहाँ के लोगों ने लिखित मौखिक मांग भी की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है

सम्बंधित स्टोरी देखने के लिए लिंक पर :

बिना आवास छतरपुर में लोग हो रहे है बेघर

कई बार भरे फार्म फिर भी नहीं मिला आवास 

धनवती का कहना है कि हमारे छायन गाँव में लगभग 100 परिवार रहते हैं जिनमे से सिर्फ तीन लोग को पक्का मकान मिला है बाकी लोगों के आवास नहीं बने हैं हम लोग बहुत ही परेशान हैं आवास के लिए कई बार फार्म भरा शिकायतें की प्रधान से कहा पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हम लोग पन्नी डालकर रह रहे हैं

एक घर में रहता है कई परिवार

कल्लन और गीता का कहना है कि एक घर में दो-दो तीन-तीन देवरानी जेठानी रहते हैं जिससे लड़ाई झगड़ा भी होता है बार-बार प्रधान से कहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई प्रधान आश्वासन दे देते हैं कि बनवा देंगे पर कई पंचवर्षीय निकल गई एक ही आश्वासन मिल रहा है हम लोग बहुत ही परेशान हैं जब चुनाव होता है वोट मांगने आते हैं तो कह देते हैं कि हमें वोट दो हम करवाएंगे और फिर जीत जाते हैं तो कुछ नहीं सुनते हैं

 

मजदूरी कर पेट भरे या घर बनायें

सबिता का कहना है कि हम लोग यह चाहते हैं कि अगर सरकार सबको आवास दे रही है तो हम लोगों को भी मिलना चाहिए न मजदूरी है न कोई और कमाई हम खुद से कहाँ घर बनवा पाएंगे अच्छे से गुजारा नहीं चल रहाबच्चों का पेट पालें की मकान बनवाएं

सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी का कहना है कि हमारे पास इनकी कोई शिकायत नहीं आई है विभाग में शिकायत करें फिर उनकी जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी