यूपी के प्रयागराज जिले में लगने वाले ‘महाकुंभ मेला 2025’ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी। यह महाकुंभ 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के साथ खत्म हो जाएगा।
यूपी के प्रयागराज जिले में होने वाले महाकुंभ मेले 2025 में पहुंचने के लिए आप हवाई जहाज, ट्रेन या अपनी गाड़ी से भी आ सकते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ 2025: हवाई यात्रा से इस तरह से पहुंचे
द कुंभ मेला इंडिया की वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जो लोग वायु मार्ग यानी हवाई यात्रा से आना चाहते है, वह प्रयागराज हवाई अड्डा (बमरोली हवाई अड्डा), जिसे इलाहाबाद हवाई अड्डा भी कहा जाता है, उससे आ सकते हैं। यह भारत के प्रमुख शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है।
प्रयागराज को भारत के प्रमुख शहरों से सीधे जोड़ा गया है, जैसे: दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु,कोलकाता, लखनऊ।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए, वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा या लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे नजदीकी विकल्प है। दोनों हवाई अड्डे दुनिया भर के प्रमुख शहरों से जुड़े हुए हैं। वहां से, आप आसानी से घरेलू उड़ान ले सकते हैं या ट्रेन और बस जैसे अन्य साधनों का भी इस्तेमाल प्रयागराज तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं।
हवाई अड्डा ट्रांसफर
प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, आप अलग-अलग ट्रांसफर सेवाओं का भी चयन कर सकते हैं। इसमें प्रीपेड टैक्सी, निजी कैब और बसें शामिल हैं। कई टूर ऑपरेटर कुम्भ मेला पैकेज के तहत पहले से व्यवस्थित परिवहन सेवाएं भी प्रदान करते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ 2025: ट्रेन से इस तरह से पहुंचे
महाकुंभ आने के लिए आप प्रयागराज जंक्शन (PRYJ), जिसे पहले इलाहाबाद जंक्शन के नाम से जाना जाता था, यहां तक की टिकट अपने निकटतम रेलवे स्टेशन से कर सकते हैं। कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें अलग-अलग शहरों से प्रयागराज के लिए चलती हैं, जैसे:
- दिल्ली: प्रयागराज एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस
- मुंबई: महानगरी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस
- कोलकाता: हावड़ा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस
- चेन्नई: गंगा कावेरी एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। इसके बाद आप लोकल बस या अन्य साधन के ज़रीये महाकुम्भ मेले में पहुंच सकते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ 2025: बस से इस तरह से पहुंचे
सरकारी और निजी दोनों तरह की बसें नियमित रूप से प्रयागराज के लिए चलती हैं। राज्य परिवहन निगम जैसे यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और निजी ऑपरेटर दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ, और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए एसी और नॉन-एसी बसें चलाते हैं।
महाकुंभ आराम से और बिना किसी परेशानी से पहुंचने के लिए पहले ही टिकट करा लें ताकि आखिरी समय में आपको मुश्किल न हो।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’