खबर लहरिया National वोटर ID कार्ड के लिए कैसे करें पंजीकरण | How to Make Vote ID card | KhabarLahariya x @NyaayaIndia

वोटर ID कार्ड के लिए कैसे करें पंजीकरण | How to Make Vote ID card | KhabarLahariya x @NyaayaIndia

(आप वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान) के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?)

लेखक न्याया

आज की वीडियो में हम समझेंगे कि आप

वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान) के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं

क्योंकि बिना मतदाता के वोट दिए कोई भी चुनाव भला हो सकता है? तो चलिए समझते हैं– 

वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र सरकार द्वारा जारी एक पहचान प्रमाण पत्र है। 

इसे बनवाने के लिए आपको फॉर्म 6 भरकर खुद से या ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है।  फॉर्म 6 भारत में मतदाता पंजीकरण करने का फॉर्म है।

अगर आप फॉर्म में दी गई सभी बातों को पूरा करते हैं तो आपका नाममतदाता सूचीमें जुड़ जाएगा  

मतदाता सूची किसी भी एक खास निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नामों की एक सूची है।

समझते हैं कि आपको वोटर कार्ड बनवाने के लिए क्या चरण होते हैं– 

पहला चरण है फॉर्म 6 भरना 

मतदाता सेवा पोर्टल से फॉर्म 6 डाउनलोड करें, जो हिंदी, अंग्रेजी में उपलब्ध है। फॉर्म को ऑनलाइन और ऑफलाइन  भरें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों से भी आप फॉर्म 6 ले सकते हैं। अगर आप एक दिव्यांग हैं, तो ऊपर बताए कार्यालय में खास मदद मिलेगी। 

भारत के सभी कानूनों को आसान भाषा में समझें।

दूसरा चरण हैंजरूरी दस्तावेज़ शामिल करना

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन से फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको अपने दस्तावेजों को खुद सत्यापित करना होगा। 

जो जरूरी दस्तावेज हैंः

  • एक हाल की रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र की कापी जैसे जन्म प्रमाण पत्र,दसवीं और बारहवीं स्कूल प्रमाण पत्र
  • पते के प्रमाण की कापी जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस

तीसरा चरण हैफॉर्म को जमा करना 

अगर आपने ऑफलाइन फॉर्म भरा है, तो आपको फॉर्म और दस्तावेज अपने मतदान केंद्र के बूथ स्तर के अधिकारी  को जमा करना होगा। और अगर आपने फॉर्म 6 ऑनलाइन भरा है तो आपको कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।  आप जरूरी खुद से सत्यापित दस्तावेजों के साथ फॉर्म को डाक के माध्यम से भी कार्यालयों में भेज सकते हैं। 

चौथा  चरण हैं  वोटर आईडी कार्ड का इंतेजार करना 

फॉर्म में दिए गई जानकारी को जांचने के लिए एक बूथ स्तर अधिकारी फॉर्म में दिए गए पते जाएगा। 

वोटर आईडी बनने के बाद, बूथ स्तर का अधिकारी वोटर आईडी को आपके पते पर भेज देगा या आपसे इसे निर्वाचन पंजीकरण कार्यालय से लेने को कहेगा। इसके बाद आपका नाममतदाता सूचीमें जोड़ा जाएगा यह सूची एक खास निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नामों की एक सूची है। 

चार चरणों वाली ये पूरी प्रक्रिया है, एक वोटर आईडी कार्ड बनाने की। हम उम्मीद करते हैं कि आप अब आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड बना पाएंगे।

दोस्तों, इस वीडियो की जानकारी हमारे सहयोगी संगठन न्याया द्वारा उपलब्ध कराई गई है। आप इस तरह की और जानकारी और भारतीय कानून को समझने के लिए न्याया की वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

तो चुनाव से जुड़ी बातों को जानने के लिए खबर लहरिया के साथ बने रहें। धन्यवाद

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke