जरुरत के समय ध्वस्त ट्यूबवेल भीषण गर्मीं में कैसे बुझे प्यास
बांदा जिला| सरकार हर साला पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिये करोडो़ रुपये खर्च करती है| इसके बावजुद भी लोग गर्मी आते ही बुंद-बुंद पानी को तरसते नजर आते है,ऐसा ही एक मामला जसपुरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर गांव का है| जहां 20 साल पुराना ट्यूबवेल ध्वस्त होने के कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं|
गाजीपुर गांव में पेयजल योजना के तहत पानी की टंकी बनी थी| जिसका ट्यूबवेल पुरी तरह ध्वस्त पड़ा है, जब से वह टंकी बनाई गई है तब से एक दिन भी सुचारू रूप से पानी गांव में नहीं गया| जबकि टंकी बनने के साथ ही पूरे गांव में पाइप लाइन भी डाला गया है, लेकिन वो पानी कि टंकी और ट्यूबवेल शो पिस देखने के लिए खडा़ है और लोगों को सप्लाई वाला पानी नहीं मिल रहा जबकि यहाँ 50 कनेक्शन है| लेकिन टंकी और ट्यूबवेल के साथ-साथ पाइप लाइन भी जर्जर है|
इस कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और अगर लीकेज होता है, तो आपरेटर भी बनाने के लिए नहीं आता इसलिए लोगों की मांग हैं कि पानी सप्लाई पूर्ण रूप से सही कर दिया जाए|
इस मामले में यहाँ के रहने वाले जयकरण सिंह का कहना है
की हम लोगों पानी की समस्या से बूरी तरह जुझ रहे है| इस लिए जल संस्थान के जेई से भी कहा और प्रधान को भी सूचित किया गया, लेकिन कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं है| जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो हम पैलानी तहसील में भी गये और एसडीम को ज्ञापन दिया उन्होंने अस्वाशन दिया है ठीक कराने का
राकेश सिंह का कहना है 20 साल से पानी की टंकी बनी है बुरी तरीके से जर्जर पड़ी है पुरे गाँव की नालिय खराब है जो पाइप लाइन पडी़ है वह लीकेज पाइप लाइन है और हैन्डपम्प भी पुरे गाँव के खराब पड़े है पीने तक को पानी नहीं है बहुत समस्या है पानी के लिए यहाँ के लोग पानी कोसो दूर से लाते है गर्मी का महिना चल रहा है| हर चीज में पानी का खर्च होता है घर की रसोई में खाना पाकाने खाने पीने नहाने धोने से लेकर जानवरों तक के लिए बीना पानी के परेशान है यहाँ का प्रधान देखने तक नहीं आता है|
इस मामले में पैलानी एस.डीएम राम कुमार का कहना
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इसकी कारवाही करने के लिए जेई को प्रार्थना पत्र भेज दिया गया है वह जल्दी ही इस मामले में कार्यवाही करें|