खबर लहरिया चुनावी बुखार सावधान क्या सोच के साथ पार्टियों ने चुने अपने प्रत्याशी? देखिए चुनावी बुखार सावधान, एपिसोड 8

क्या सोच के साथ पार्टियों ने चुने अपने प्रत्याशी? देखिए चुनावी बुखार सावधान, एपिसोड 8

Chunavi Bukhar Sawdhan, Hindi Show, Election show

चुनाव की तैयारियां पूरे देश में जोर शोर से चल रही हैं ज्यादातर सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं हम आज बात करेंगे  पार्टियों के टिकट के बंटवारे को लेकर क्या सोच कर पाटिया अपना प्रतयाशी चुनती  है टिकट देती है इस लोकसभा चुनाव में बहुत कम ऐसे चेहरे आए हैं जो नए हैं आज का हमारे शो का मुद्दा भी यही है

पार्टियों ने उन्हेंही टिकट दिया है जो काफी अरसे से राजनीति में सक्रिय हैं फिर चाहे वह उसी पार्टी से रहे हो या फिर किसी पार्टी को छोड़कर आए हैं

जैसे बांदा चित्रकूट के प्रतयाशी श्यामाचरण गुप्त गठबंधन से सपा का टिकट पाए हैं पहले वह सपा में रह चुके थे उसके बाद भाजपा में गए और फिर सपा में आ गए

वैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी बांदा चित्रकूट से बालकुमार पटेल सपा में सांसद रह चुके मिर्जापुर से और अब कांग्रेसी का टिकट पाए हैं

चित्रकूट और बांदा लोकसभा सीट से  भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बहुत देर से घोषित किया इससे पहले सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चली कि शायद कोई नया चेहरा आएगा

कभी रमेश अवस्थी का नाम आया जो नए राजनीति में सक्रिय हैं और भारतिय जनता पार्टी से  टिकट पाने की उम्मीद में थे

दूसरे अनुज हनुमान जो हिंदी न्यूज़ न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर है उनका भी नाम सोशल मीडिया में खुब   चला उन्हें टिकट मिलने वाली है भारतीय जनता पार्टी से

तो कभी रमेश दिवेदी की चर्चा हुई जो राजनीति में बहुत पुराने हैं इन सब की चर्चा और सांसद भैरो प्रसाद की भी चर्चा रही  सोशल मीडिया में खूब चली

लेकिन टिकट मिला भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक आरके पटेलको जो पहले भी कई पार्टियों में रह चुके हैं सपा छोड़ बसपा में गए बसपा छोड़ भारतीय जनता पार्टी में और अब उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने सांसद पद का भी प्रत्याशी  का  भी टिकट दिया है

और जब 5अपरैल को आर के पटेल टिकट पाने खुशी मना रहे थे अपने समर्थकों के साथ

सांसद  भैरो प्रसाद मिश्र जो पहले से टिकट की उम्मीद मे थे आर के पटेल को  टिकट मिलने पर दिल्ली के भारतिय जनता  पार्टी कार्यालय के  बाहर धरने पर बैठ गए

और फिर सोशल मीडिया को जैसे मौका ही मिल गया हो उनकी गुस्से में कही गई बात को ओम नम मिर्च लगाकर पेश करने की उनके वीडियो वायरल  हुए

चर्चा यह भी खूब चली कि काग्रेस अपने प्रतयाशी बालकुमार को टिकट देने पर विचार करेगी भैरव प्रसाद मिश्र कांग्रेसमें शामिल हो सकते हैं

लेकिन भैरव प्रसाद मिश्र ने 11 अप्रैल को एक प्रेस वार्ता अपने आवास में करके यह स्पष्ट किया वह किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे भले ही आर के पटेल के टिकट देने पर नाराज हैं लेकिन प्रचार-प्रसार हो पार्टी का ही करेंगे

उन्होंने कहा आर के पटेल की जगह किसी ब्राह्मण को टिकट देना चाहिए क्योंकि यहां ब्राह्मण सांसद ही रहा है उन्होंने यह भी कहा अब बोर्ड गठबंधन को जाएगा आरके पटेल डाकू का संरक्षक है डाकू को पनाह देते हैं