उत्तर प्रदेश बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के खपटिहा कला के लगभग पचास कनेक्शन धारक पैलानी तहसील में जल संस्थान के खिलाफ ज्ञापन देकर मांग की है ग्रामीणों का आरोप है की कि हमारे गाँव में 6 महीना से पानी की सप्लाई ना होने के कारण लोगों ने नदी का पानी पीने के लिए मजबूर है |
इसलिए लोग कई बार जल संस्थान के ऑपरेटर को लिखित पत्र दिया है और शिकायत भी किया है यहां की पाइप लाइन जो टूटी है जगह-जगह से लिक करती है उसकी सुधार कराई जाए और भरपूर पानी मोहल्ले वार्ड नंबर 3 में पहुंचना चाहिए वहां के लोग अभी इस तरह की सीजन में परेशान है अब तो ठंडी का मौसम है जब लोगों को गर्मी का मौसम होता है तब लोगों को बहुत भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है |
इसे भी पढ़े : बाँदा: खराब हैंडपंप कैसे बुझाएंगे प्यास? यात्रियों का बुरा हाल
पानी नहीं होने जानवरों के लिए बड़ी समस्या आपने जानवर या नदी या तालाब में लेकर उनको पानी पिलाते हैं और गाँव के सभी परिवार नदी में नहाते हैं और वही से लोग पानी पीने के लिए भी लाते हैं या तो फिर दूसरे के मोहल्ले के हैंडपंप से पानी लाते हैं उन लोगों का यह भी कहना है कि अगर हम कनेक्शन धारक हैं तो हमारी समस्या क्यों नहीं अधिकारी सुनते हैं हमारी बात को आनाकानी क्यों की जा रही है ? हमारी समस्या का समाधान क्यों नहीं अधिकारी द्वारा किया जाता है ?
अगर हमारी सुनवाई ना होगी तो फिर हम आगे की कार्रवाई करेंगे या तो फिर हम धरना करेगे या तो रोड जाम करेगे या तो फिर लखनऊ मुख्यमंत्री को लिखित पत्र भेजेंगे खपटिहा जेई आर एल मौर्य श्रीवास्तव का कहना है कि इसकी शिकायत मेरे पास नहीं आई है अब मिली है तो हम तत्काल ही वहां देख लेंगे और जैसे वहां की समस्या होगी तो समाधान हो जाएगा जहां पर पाइप लाइन लिक करते हैं तो लाईनमैन को बुलाकर और वहां सुधार करवा दिया जाएगा लोगों को भरपूर पानी मिलेगा |
इसे भी पढ़े : बाँदा: पत्नी को बदचलन बता उसकी जान लेना न्याय है?