उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिदवारी कस्बा का मेन चौराहा का हैंडपंप 3 माह से खराब होने के कारण काफी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां के लोगों का आरोप है कि हैंडपम्प खराब होने के कारण यात्री भी नहीं परेशान होते हैं लोग भी परेशान होते हैं जो लोगों को पानी की जरूरत है इस तरह की कड़कती हुई गर्मी भी पड़ती हैं |
घन्टे चलने के बाद भी पानी नहीं निकलता है लोग पसीना छोड़ देते हैं इसके बाद लोग परेशान होकर गांव के अंदर ही आधा किलोमीटर 1 किलोमीटर दूरी जाकर पानी पीने के लिए लाते हैं इसलिए लोगन का आरोप है कि यहां का जो चेयरमैन है वह शंकरनगर का कोई काम नहीं कराता है उनका कहना है कि हम वहां से वोट नहीं पाए हैं |
इसलिए वहां का काम हम नहीं कराएंगे तो ऐसे क्यों चेयरमैन कह रहा है जो समस्या है वह समस्या को क्यों नहीं ध्यान दे रहा है काफी लोग चेयरमैन से परेशान भी हैं कई बार शिकायत करने के बाद चेयरमैन कोई कार नहीं कराता है जो कि शंकर नगर मोहल्ले की काफी समस्या है हैंडपंप खराब होने के कारण लोग चंदा करके अपना बनवाते हैं |
तभी लोगों को पानी पीने के लिए पानी होता है गर्मी के कारण परेशान भी होते हैं या 1 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं तभी लोगों के पीने का पानी होता है इस समय बहुत ज्यादा कड़कती हुई गर्मी है कई बार पानी लगता भी है या पानी खर्चा हर एक चीज में इस्तेमाल होता है नहाना धोना है कपड़ा साफ करना है |
जानवरों को पाना है तो इस तरह से पानी का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि घरों में पानी काफी लगता है लोगों का यह भी आरोप है कि हमारे मोहल्ले के जो हैंडपंप खराब है उनकी शिकायत चेयरमैन को की गई है पर चेयरमैन यहां के हैंडपम्प बनवाने के लिए तैयार नहीं है जब लोग चंदा करते हैं चंदा करके आते हैं |
तभी लोगों का पानी पीने के लिए पानी मिलता है तिदवारी के चेयरमैन मुन्नी देवी प्रतिनिधि भूरेलाल का कहना है कि जो मेन चौराहा का जो हैंडपंप वह खराब है काफी दिनों से शिकायत करने के बाद हैंडपंप को देखने भी नहीं आया है देखने के बाद भी वह हैंडपम्प नही बनवाया है उनका सवाल जवाब यह भी है कि इस समय मिस्त्री एक है वह मिस्त्री बनाने के लिए तैयार नहीं है एक हैंडपंप की बनवाई ₹3000 की मांग की जा रही है यह तो सब झूठे आरोप हैं एक हैडपम्प के बनवाई 3000 कभी नहीं मिस्त्री मांग कर सकता है|
₹500 एक हैंडपंप की बनवा लेते होंगे जो लोगों का आरोप है कि मिस्त्री ₹500 एक हैंडपंप की बनवाई मांगता है तो लोग चंदा करके देते भी हैं तभी हैंडपंप बनते हैं तब लोग पानी भरने के लिए पाते हैं यह जो चेयरमैन का रवैया है वह सही नहीं है गलत तरीके से वह अपनी बात को कहते हुए टाल देता है तिदवारी टाउन एरिया के चेयरमैन मुन्नी देवी प्रतिनिधि भूरे लाल का कहना है कि अभी मिस्त्री नहीं मिल पा रहे हैं|
इसलिए हैंडपंप नहीं बनवा पा रहे हैं और यह भी कहा है कि हैंडपंप खराब होने की जानकारी जानकारी मेरे संज्ञान में है संज्ञान में होते ही चेयरमैन की लापरवाही है जो मेन चौराहा चौराहा का हैंड पंप खराब होने के कारणलोग वापस लौट जाते हैं लौट जाते हैं