बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर गांव, मांझी टोला में एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 से 25 दलित परिवारों के घरों को ज़मीनी विवाद के नाम पर आग के हवाले कर दिया गया। अखिलेश यादव ने जलाये घरों की संख्या अपने X पोस्ट पर 100 बताई।
मीडिया रिपोर्ट्स ने लिखा कि पासवान समुदाय से आने वाले भू-माफियों ने लोगों के घर जलाये हैं। मामले को दलित/ महा-दलित के बीच जातीय लड़ाई भी बताया गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से लोगों को मदद करने की अपील की। वहीं कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर दलितों के साथ हो रही हिंसाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
राजनेताओं ने बिहार में भाजपा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट बताती है कि अब तक मामले में लगभग 15 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
यह मामला ज़मीनी विवाद के साथ जातीय हिंसा से भी जुड़ा हुआ है जो हम जातीय सीढ़ी के हर पायदान पर देखते हैं।
यहां पढ़ें आर्टिकल –
Nawada: दलितों के कई घर जल के राख, करीब 100 लोगों ने मिलकर लगाई आग
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’