जिला बांदा ब्लाक तिन्दवारी गाव भवानीपुर यहा के लोगो का आरोप है कि बारिश होने के कारण कई लोगो के घर गिर चुके है इसलिए लोग खुले आसमान के नीचे बसर गुजारा कर रहे हैं पन्नी डालकर अगर हमारा 2011 के सूची में नाम भी है तो हमको आवास क्यों नहीं दिया जाता है इसलिए हमने अधिकारियों से मांग भी की है फिर भी हमाको आवास नही दिया जाते है तिन्दवारी सहायक एडीओ राम कुमार का कहना है कि लेखपाल द्वारा सर्वे करवाकर उनको डायरी अब्दा से मौजा दिलाया जाएगा फिर उनको आवास सूची में नाम डाला जाएगा इसके बाद उनको आवास में नाम आएगा तो आवास दिया जाएगा प्रधान जंग बहादुर का कहना है कि 10 आवास आए हैं तो सब पात्र लोगों को दे दिया गया है जब दूसरी किस्त में लोगों को आवास आएगा तो इनको भी दिया जाएगा