खबर लहरिया Hindi Hockey Asia Cup 2025: राजगीर में हॉकी पुरुष एशिया कप 29 अगस्त और दलीप ट्रॉफी 2025 आज से शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Hockey Asia Cup 2025: राजगीर में हॉकी पुरुष एशिया कप 29 अगस्त और दलीप ट्रॉफी 2025 आज से शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

बेंगलुरु में आज 28 अगस्त 2025 से दलीप ट्रॉफी 2025 क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है, तो वहीं बिहार के राजगीर में हीरो पुरुष एशिया कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। दलीप ट्रॉफी 2025 28 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक खेला जायेगा। हॉकी पुरुष एशिया कप मैच कल 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर 2025 तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार 25 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया था।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (फोटो साभार: हॉकी इंडिया)

हॉकी पुरुष एशिया कप का प्रवेश निःशुल्क

हीरो पुरुष एशिया कप की खास बात यह कि सभी मैचों में प्रवेश निःशुल्क होगा। खेल प्रेमी ऑनलाइन वेबसाइट www.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया ऐप पर जाकर अपने मुफ़्त टिकट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें एक वर्चुअल टिकट मिलेगा। जिसे आप कागज़ वाले टिकट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह फोन, ईमेल, ऐप या मैसेज में आता है।

मुफ्त टिकट की घोषणा करते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “राजगीर में हीरो पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हम चाहते हैं कि हर प्रशंसक इस सफ़र का हिस्सा बने। प्रवेश निःशुल्क रखकर, हमारा उद्देश्य खेल को और अधिक सुलभ बनाना और परिवारों, छात्रों और युवा एथलीटों को विश्व स्तरीय हॉकी देखने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह खेल का उत्सव है और बिहार और उसके बाहर के लोग इसके केंद्र में रहने के हक़दार हैं।”

हॉकी पुरुष एशिया कप में शामिल टीमें

हीरो पुरुष एशिया कप 2025 में आठ एशियाई देश की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, जापान, चीन, कज़ाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे मैदान में जीत के लिए उतरेंगे।

हीरो पुरुष एशिया कप 2025 में शामिल टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है।
पूल ए : भारत, जापान, चीन, कजाकिस्तान
पूल बी : दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश, चीनी ताइपे

हॉकी पुरुष एशिया कप मैच कब?

भारत के साथ होने वाले मैचों की तारीख

भारत बनाम चीन – 29 अगस्त
भारत बनाम जापान – 31 अगस्त
भारत बनाम कज़ाकिस्तान – 1 सितंबर

हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर – कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर – सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
मिडफील्डर – राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद।
फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
विकल्प – नीलम संजीव ज़ेस, सेल्वम कार्थी

बिहार में इस तरह की पहल सराहनीय है। देखा जाए तो हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है लेकिन देश में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या अधिक है। बिहार में हॉकी खेल के आयोजन से हॉकी के प्रति लोगों में रूचि पैदा होगी।

दलीप ट्रॉफी 2025 / Duleep Trophy 2025 आज से शुरू

भारतीय घरेलू सत्र में खेला जाने वाला दलीप ट्रॉफी 2025-26 क्रिकेट मैच 28 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जायेगा। सभी मैच बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित बीसीसीआई के नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड्स (सीईजी) में खेले जाएँगे। इस बार भाग लेने वाली छह टीमें उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और उत्तर पूर्व क्षेत्र हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 शेड्यूल

क्वार्टरफ़ाइनल 1: 28-31 अगस्त, 2025: उत्तर क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र

क्वार्टरफ़ाइनल 2: 28-31 अगस्त, 2025: सेंट्रल ज़ोन बनाम नॉर्थईस्ट ज़ोन

सेमीफ़ाइनल 1: 4-7 सितंबर, 2025: दक्षिण क्षेत्र बनाम विजेता QF1

सेमीफ़ाइनल 2: 4-7 सितंबर, 2025: वेस्ट ज़ोन बनाम विजेता QF2

फ़ाइनल: 11-15 सितंबर, 2025: विजेता SF 1 बनाम विजेता SF 2

दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलने वाली टीम और खिलाड़ियों के नाम

दक्षिण क्षेत्र की टीम – तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्यक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

पूर्वी क्षेत्र की टीम – इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

पश्चिम क्षेत्र की टीम – शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

उत्तर क्षेत्र की टीम – शुबमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।

मध्य क्षेत्र टीम – ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार*, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

उत्तर पूर्व क्षेत्र – रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, जाहू एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, आशीष थापा, सेडेझाली रुपेरो, कर्णजीत युमनाम, हेम छेत्री, पलजोर तमांग, अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), आकाश चौधरी, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, फेइरोइजाम जोतिन, अजय लामाबाम सिंह

दलीप ट्रॉफी 2025 में शमिल टीम के खिलाड़ियों के नाम न्यूज़ एजेंसी हिदुस्तान टाइम्स से लिए गए हैं।

 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke