लोक सभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 62.56 प्रतिशत चुनाव हुआ। राज्यों के क्रम में देखें तो झारखंड में 63.72 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.97, मध्य प्रदेश 62.60, उत्तर प्रदेश में 57.33, बिहार में 57.86, राजस्थान 63.75, अनंतनाग में 8.76 और लद्दख में 63. 76 प्रतिशत मतदान हुए है।
इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अर्जुनराम मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गज नेता अपनी चुनावी किस्मत दांव पर है। इस चरण में 674 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ ही लोकसभा की 425 सीटों के लिए चुनाव पूरा हो गया है और शेष दो चरणों में 118 सीटों के लिए मतदान बाकी रह जाएगा। इस तरह 17वें लोकसभा चुनाव का तीन चौथाई से अधिक सफर पूरा हो गया है ।पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों में कुल 58.02 फीसद मतदान हुआ। जिन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हुआ उनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। मतदान खत्म होने के साथ ही 182 प्रत्याशियों का भाग्य वोटिंग मशीन में बंद हो गया है। इस मतदान के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अब परिणाम का 23 मई तक इंतजार करना होगा। पांचवें चरण में पहले चार चरणों की तुलना में सबसे कम मतदान हुआ है, जबकि इस चरण में सबसे अधिक 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इसमें राजधानी लखनऊ के साथ ही रायबरेली व अमेठी जैसी वीआइपी सीटों के लिए भी वोट डाले गए। पहले चरण में आठ सीटों के लिए जहां 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं दूसरे चरण में भी आठ सीटों के लिए 62.39, तीसरे में 10 सीटों के लिए 61.42 व चौथे में 13 सीटों के लिए 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश में मतदान का प्रतिशत देखे तो धौरहरा 64.23, सीतापुर 63.80 , मोहनलालगंज 62.52 , लखनऊ 53.53 , रायबरेली 56.23, अमेठी 54.05 , बांदा 60.79 , फतेहपुर 56.62 , कौशांबी 54.44 , बाराबंकी 63.56 , फैजाबाद 59.68 , बहराइच 57.16 , कैसरगंज 54.29 , गोंडा 52.08 प्रतिशत मतदान हुआ।
6 मई को हुए मतदान में बांदा जिले के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में हमारी चीफ रिपोर्टर मीरा देवी ने मतदान का लाइव प्रासरण किया, जिसमें महिलाओं में मतदान के लिए एक खास उत्साह दिखा। महिलाओं ने कहा कि वे अपने अच्छे के लिए इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। वहीं बांदा जिले के नरैनी ब्लॉक में बूथ संख्या 64 और 65 में सैकड़ों लोग मतदान नहीं कर पाए। लोगों मतदान केन्द्रों में पैसा खर्च करके आए थे। मतदान से वंचित लोगों में गुस्सा था। वहीं दूसरी तरफ मतदान करके आई बुजूर्ग महिलाओं से खबर लहरिया की डिजिटल हेड कविता ने बात की तो महिलाओं ने कहा कि वे अपने आने वाले भविष्य की बेहतरी के लिए वोट किए है। वहीं एक बुजूर्ग महिला गलिया ने कहा कि उनका मतदान गोपनीय है। वह इस बात को कुछ इस तरह से बताती है कि गुरू का ज्ञान और मत का दान बताया नहीं जाता है। इस तरह से लोगों ने लोकतंत्र के त्यौहार यानी मतदान में हिस्सा लिया।