खबर लहरिया ताजा खबरें पिछले एक हफ्ते से बाँदा में हाईटेंशन लाइनें कहर बनकर टूट रही हैं

पिछले एक हफ्ते से बाँदा में हाईटेंशन लाइनें कहर बनकर टूट रही हैं

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव परसौड़ा यहां के लोगों का आरोप है कि कई बार ऐसे हादसे हुए हैं जो कि 11000 वोल्टेज लाइन के तार टूटने से लाखों रुपए का नुकसान और गांव में हलचल मच गई कई बार फोन करने के बाद अधिकारियों ने इतनी लापरवाही की जिसमें एक की मौत और दो महिला बुरी तरह से सुलझ गई हैं आरोप है कि यहां पर जो 11हजार बिजली लाइन गई हैं यहां से बाहर करवाया जिसमें आगे आने वाले समय में ऐसा ना हो सके घटना जिस तरह से बिजली विभाग की लापरवाही हो रही है

तार टूट कर लोगों के घरों में गिरते हैं और जमीन पर गिरते हैं इससे हादसे हो रहे हैं ऐसे हादसे होते रहेंगे तो जनता जी पाएगी इसलिए हमारी मांग है कि जो गांव के अंदर 11000 ट्रांसफॉर्म रखा हुआ है यहां से हटवाया जाए सुविधा हो सकते हैं नहीं तो ऐसे हादसे में लोग बिजली की चपेट में मरते रहेंगे ऐसा क्यों हो रहा है बिजली विभाग की तरफ से लापरवाही है यह लापरवाही कब तक चलती रहेगी क्यों नहीं सुधार किया जा रहा है ऐक हफ्ते के अंदर 11000 वोल्टेज की पावर लाइन टूटने की यह खबर दूसरी है जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाद्ते हुए कहता है कि तार पहले खींची गई और बस्ती बाद में बसी तो लोगों ने इसका ध्यान क्यों नहीं दिया। सवाल ये उठता है कि क्या विभाग के पास इस समस्या का कोई निदान नहीं? लोग इसी तरह से जान गंवाते रहेंगे। बांदा। पिछले एक हफ्ते से हाईटेंशन लाइनें कहर बनकर टूट रही हैं।

पिता-पुत्र समेत चार की करंट से मौत हो चुकी है, लेकिन हादसों के बाद भी पुरानी व जर्जर लाइनों की मरम्मत की सुध नहीं ली जा रही। – 18 जून (मंगलवार) को टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन के स्पर्श में आ जाने से मंदिर जा रहे कमासिन गांव निवासी कल्लू श्रीवास (70) की मौत हो गई। इसी दिन नरैनी तहसील के पचोखर गांव में हाईटेंशन लाइन गिरने से चार गायों की मौत हो गई थी।

-19 जून (बुधवार) की रात गिरवां थाना क्षेत्र के बंडे गांव में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से चारपाई पर सो रहे पप्पू खां (50) पुत्र मदारी और उसके पुत्र रफीक (16) की मौत हो गई थी। परसौड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन के करंट से यह चौथी मौत थी। सदर तहसील क्षेत्र के तिंदवारी सब स्टेशन अंतर्गत परसौड़ा गांव में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ। सब स्टेशन से परसौड़ा गांव आई 11 हजार की हाईटेंशन लाइन तेज धमाके के साथ टूटकर गांव की 440 वोल्ट लो-टेंशन लाइन पर आ गिरी। स्पार्किंग से पूरे गांव में हाईवोल्टेज करंट आ गया। घरों के बिजली उपकरण एक-एक कर फुंकने लगे।

पंखा फुंकने से बचाने के लिए स्विच बंद करते समय बालेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ कल्लू (45) पुत्र चंद्रभान मिश्रा करंट की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, गांव के ही देवकुमार (35) पुत्र शिवकुमार और शिवकुमारी (40) पत्नी बच्चू यादव भी करंट से झुलस गई। दोनों को पीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया।