मुंबई में रविवार 7 जुलाई से भारी बारिश की वजह से जलभराव, लंबा ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेन सेवाएं तथा हवाई सेवा प्रभावित हुई हैं। आईएमडी ने महाराष्ट्र में तीन से चार दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मानसून आने से कई जगहों पर भारी वर्षा हो रही है। मुंबई में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार से लगातार बारिश होने से स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मुंबई विश्वविद्यालय में आज मंगलवार 9 जुलाई 2024 को होने वाली सभी परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं। भारी वर्षा बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अन्य जगहों पर हो रही हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में आज कुछ हिस्सो में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, भारी वर्षा की होने की संभावना कुछ दिनों तक और बरकरार रहेगी इसलिए मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ राज्यों में भारी बारिश से प्रभावित वाले राज्यों में मुंबई, बिहार, उत्तर प्रदेश की बात करें तो लोगों को अधिक बारिश होने से सड़कों पर जाम और जलभराव की समस्या से गुजरना पड़ रहा हैं। जहां बिहार में आए दिन बारिश की वजह से पुल टूटने की खबर आ रही हैं तो वहीँ उत्तर प्रदेश में नदियों को जल स्तर बढ़ रहा है।
मुंबई में रविवार से भारी वर्षा
मुंबई में रविवार 7 जुलाई से भारी बारिश की वजह से जलभराव, लंबा ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेन सेवाएं तथा हवाई सेवा प्रभावित हुई हैं। आईएमडी ने महाराष्ट्र में तीन से चार दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने संकेत दिया कि 8 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। मुंबई में आज बारिश के मौसम का मरीन ड्राइव की वीडियो पीटीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
VIDEO | Visuals from Mumbai’s Marine Drive, a day after heavy rainfall brought normal life to standstill in the financial capital. pic.twitter.com/qIVDDMcN6A
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
मुंबई में आज स्कूल बंद
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि, “किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपातकालीन स्थिति स्कूली छात्रों को प्रभावित न करे, जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन के आदेशों के अनुसार आपदा प्रबंधन में सहायता के लिए सभी प्रिंसिपल, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को कार्यालय समय के दौरान स्कूल में उपस्थित रहना आवश्यक है।”
उत्तर प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट बताती है कि वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार 9 जुलाई को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में बिजली चमकने की भी संभावना है।
बिहार में बारिश
बिहार में 10-12 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) वर्षा से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है। बिहार में इन जगहों पर आज 9 जुलाई के पिछले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा वाले इलाके किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सिवान में भारी वर्षा हुई।
Bihar : Heavy Rainfall during past 24 hours of 09.07.2024#weatherupdate #significantrainfall #veryheavyrain@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/a73ZacT1rE
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2024
बारिश आने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन लोगों की समस्या भी दुगनी हो जाती है। सड़कों को धसना, पुल टूटना और सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक में घंटों खड़े रहना जैसी समस्याएँ बारिश के आने से होने लगती है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’