यूपी की रहने वाली सुनीता जोकि बढगढ़ इलाके से हैं बताती है कि “आज रात 2 बजे से ही तूफान आने लगा और साथ ही तेज बारिश हुई। इसकी वजह से कई घरों की ऊपर लगे टिन, पन्नियां उड़ गई, यहां तक कि पेड़ पर लगे आम भी गिर गए। रात भर लाइट काट दी गई।”
लेखन – सुचित्रा
दिल्ली में कल बुधवार 21 मई 2025 को रात करीब 7:30 बजे आए आँधी तूफान में 2 लोगों की मौत और 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने तेज बारिश, आँधी तूफान की सम्भवना जताई थी। दिल्ली – नोएडा में आए तूफान की वजह से कई पेड़ और होर्डिंग बोर्ड गिर गए। तूफान की वजह से कई घंटों तक बिजली भी काट दी गई थी। कई जगह आसमानी बिजली दिखाई दी। यूपी के कई जिलों जैसे लखनऊ, अवध और कानपुर में बारिश के साथ तेज हवाएं देखी गई।
दिल्ली में आँधी तूफान से भारी नुकसान
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के लोदी रोड पर ओलावृष्टि हुई और सफदरजंग में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। तेज हवाओं के कारण पेड़ हिलते हुए दिखाई दिए और पेड़ गिर गए जिसकी वजह से रास्ते में रुकवाट आ गई और ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ‘वेलकम टू नोएडा’ लिखा एक और बोर्ड भी गिर गया।
आँधी तूफान से दो लोगों की मौत
द हिन्दू की रिपोर्ट में बताया गया कि बुधवार 21 मई, 2025 शाम दिल्ली में बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में 22 वर्षीय एक युवक और एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई। निज़ामुद्दीन इलाके में लोधी रोड फ्लाईओवर के पास एक बिजली का खंभा एक व्यक्ति पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। खंभा सड़क के बीचों बीच गिरा जो एक विकलांग (आँखों से देखने में असमर्थ) व्यक्ति पर जा गिरा। वह व्यक्ति सड़क पार कर रहा था।
आँधी तूफान से की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित
भारी बारिश और आंधी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 13 उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार 12 उड़ानों को जयपुर भेजा गया जबकि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मार्ग बदलकर मुंबई भेजा गया जिससे उड़ान संचालन में काफी मुश्किलें आई।
दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो विमान क्षतिग्रस्त
तेज तूफान आंधी की वजह से दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले विमान संख्या 6E 2142 का आगे का हिस्सा बिजली गिरने से टूट गया। हालाँकि किसी के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा। विमान में मौजूद 227 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से उतारने में कामयाब रहा।
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ़्लाइट पर बिजली गिरी और वह टर्बुलेंस में फँस गई। इस दौरान प्लेन के भीतर का नज़ारा।#IndiGoFlight #IndiGo #India #TURBULENCE #PlanetFitness #FlightTurbulence #FLIGHT #lightning pic.twitter.com/nxa4YTPOMA
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 22, 2025
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने दिशा निर्देश का पालन किया और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतर गया।”
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों आँधी तूफान और तेज बारिश
यूपी के कई इलाकों में जैसे अयोध्या, प्रयागराज, बहराइच, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं लखीमपुर खीरी और बहराइच में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। कई जगह तूफान की वजह से पेड़ गिर गए। बाँदा में हल्की बारिश देखने को मिली।
यूपी की रहने वाली सुनीता जोकि बढगढ़ इलाके से हैं बताती है कि “आज रात 2 बजे से ही तूफान आने लगा और साथ ही तेज बारिश हुई। इसकी वजह से कई घरों की ऊपर लगे टिन, पन्नियां उड़ गई, यहां तक कि पेड़ पर लगे आम भी गिर गए। रात भर लाइट काट दी गई।”
चिटकूट में एक की मौत
चित्रकूट में भी रात में आंधी पानी आने की वजह से बिजली गुल रही। तूफान की वजह से चित्रकूट के गांव गुरेहटा ब्लाक रामनगर में रहने वाले व्यक्ति राम बदन की मौत हो गई।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’